भोजपुरी फिल्म जीये ना देब का फोटो शूट
हनुमान सिने प्रोडक्शन कृत निर्माता विनोद भारती की भोजपुरी फिल्म जीये ना देब का फोटो शूट लोदी बंगलो, आदर्शनगर, अंधेरी में संपन्न हुआ है। इस फिल्म में दस गीत हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं अखिलेश यादव, रीना रानी, आनंद देव, श्रृति नायर, रजा मुराद व अन्य। फिल्म की शूटिंग मुंबई व बिहार के विभिन्न स्थलों पर अगले माह से आरंभ होगी।
Comments