सत्य साईं बाबा का सीक्वल लेकर आ रहे अनूप जलोटा, खुद करेंगे निर्देशन।



 भजन सम्राट, अनूप जलोटा जिन्होंने सत्य साई बाबा में मुख्य भूमिका निभाई थी अब वो सीक्वल में निर्देशन भी करेंगे और संगीत भी देंगे। ये फ़िल्म जल्द ही शुरू होगी।  अनूप जलोटा ने इस बारे में बात करते हुए कहा- 'फ़िल्म में कई सारे एक्टर्स होंगे. इसमें सत्य साईं बाबा के अलग इंसीडेंट्स को दिखाया जाएगा.' सत्य साई बाबा फ़िल्म की सफलता के लिए एक पार्टी रखी गई जहाँ फ़िल्म के कलाकारों को आमंत्रित किया गया। आये मेहमानों में एक्ट्रेस साधिका रंधावा , पंकज बेरी , एकता जैन , अनिल नागरथ ,सोमेश्वरी और कई लोग थे। अनूप जलोटा अपनी नई फ़िल्म में कई कलाकारों के साथ काम करेंगे। एक्ट्रेस ,मॉडल और एंकर एकता जैन , पंकज बेरी ,सोमेश्वरी को मीडिया से रूबरू भी करवाया। आत्मान फिल्म्स के बबनराव  घोलप  फ़िल्म के प्रेज़ेंटर होंगे और ए वन क्रिएशन के बालकृष्ण श्रीवास्तव निर्माता होंगे । फ़िल्म के सह निर्माता अंकिता और निकिता श्रीवास्तव होंगे । दिनेश सिंह फ़िल्म के कैमरामैन रहेंगे वहीँ सचिंद्र शर्मा फ़िल्म की कहानी लिखेंगे । प्रदीप सिंह आर्ट डायरेक्टर होंगे, संजय वर्मा एडिटर होंगे और सुधाकर शर्मा गीतकार होंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर