गोविंदा की बेटी टीना आहुजा के बडे बोल
Shankar Marathe, Mumbai - 26 February, 2021 : इन दिनों गोविंदा की बेटी टीना आहुजा के बडे बोल सुनने को मिल रहे है। साथ ही यह भी सुनने को आया है कि अपनी बेटी टीना के लिए गोविंदा एक फिल्म प्रोडयूस करेंगे।
इस पर टीना का कहना है कि अगर मेरे पापा गोविंदा किसी भी प्रोडयूसर को मेरे लिए फिल्म की बात करते तो मैं अब तक ३० से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी होती। मैंने अभी तक टैलेन्ट पर फिल्में हासिल की है। हो सकता आगे चलकर पापा मेरे लिए फिल्म बनाए।
Comments