बाॅलीवुड माॅडलिंग कैलेंडर का विमोचन
शंकर मराठे - मुंबई, २३ फरवरी २०२१: हालही में उज्जवल रेस्टोरेंट में प्रतिमा फिल्म एंटरटेनमेंट मुम्बई के बैनर तले बाॅलीवुड के प्रसिद्ध फोटोग्राफर, कैमरामैन बालक राम (रामा भट्ट) द्वारा बाॅलीवुड माॅडलिंग कैलेंडर का विमोचन किया गया, भारत के कई शहरों से नई प्रतिभागियों की तलाश कर उन्हें एक प्लेटफार्म पर लाकर उनकी प्रतिभा को एक नया मंच देकर उनको उभारने का प्रयास किया जा रहा है। इसी की प्रथम कड़ी में ये हमारा प्रथम प्रयास है ऐसी प्रतिभाओं की कला को उजागर कर सामने लाना ही हमारा उददेश्य है ताकि भारत के हर क्षेत्र के साथ साथ उत्तराखण्ड की भी उन तमाम प्रतिभाओं को एक माया मंच पर लाकर कला माॅडलिंग की दुनिया में माॅडल, एक्टर बनाने में उनको सहयोग कर सकें और वे बिना संकोच के इस कला क्षेत्र में अपनी उड़ान भर सकें।
Comments