अभिनेत्री कंगना को लगा रोग...

Shankar Marathe, Mumbai - 27 February, 2021 : अभिनेत्री कंगना राणावत को ऐसा-वैसा रोग नहीं लगा, फिल्मी स्टाईलवाला रोग लगा है।

दरअसल, फिल्म मणिकर्णिका में झाँसी के रानी का किरदार निभाने और इसकी सफलता के बाद अब कंगना ऐतिहासिक किरदार निभाने का रोग लगा है।

वैसे भी हाल ही में कंगना ने फिल्म मणिकर्णिका के निर्माता कमल जैन से एक लंबी-चौडी मुलाकात की है।

सूत्रों के मुताबिक कंगना ने फिल्म मणिकर्णिका के निर्माता कमल जैन से ऐतिहासिक सिनेमा बनाने के बारें बातचीत की है, जिसमें कंगना का मुख्य किरदार हो।

अब जब कंगना ने ऐतिहासिक स्टोरी पर आधारित फिल्म बनाने के बारे में निर्माता कमल जैन चर्चा की है तो जरुर ही कंगना को ऐतिहासिक किरदार अदा करने का ही रोग लगा है, ऐसा मानकर चलना चाहिए। क्योंकि ऐसा रोग तो फिल्मी दुनिया में काम करने वाले कलाकारों को ही लगता है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर