शिवा से बाॅलीवुड मार्केट के संपादक शंकर मराठे ने बातचीत की
पिछले दिनों मुंबई के अंधेरी पश्चिम में राइक टेरेस में हॉरर फ़िल्म साक्षी की प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न हुई। शिवा ने इस फिल्म हटके रोल यानि पंडित का रोल निभाया है। शिवा से बाॅलीवुड मार्केट के संपादक शंकर मराठे ने बातचीत की।
शिवा ने फिल्म के बारे में बताया कि यह एक सस्पेंस मूवी है। फिल्म साक्षी में रोमांटिक लवस्टोरी देखने को मिलने वाली है और इंटरवल के बाद फिल्म में ऐसे कई ट्विस्ट आते है जिसके चलते फिल्म की कहानी में थ्रिल आता है।
क्या शिवा ने इस फिल्म से अपनी निगेटिव इमेज तोड़ने का प्रयास किया है? इस सवाल के जवाब में शिवा कहता है कि अब यह नहीं बता सकता, लेकिन मैंने इस फिल्म में पंडित किरदार बहुत ही दिल से निभाया है, जो दर्शकों जरुर पसंद आएगा और दर्शक तय करेंगे कि क्या मैंने अपनी निगेटिव इमेज तोड़ने का प्रयास किया है।
इस फिल्म आपके रोल की खासियत क्या है? शिवा सवाल सुनकर बताते है कि फिल्म साक्षी में मेरी यानि पंडित की एंट्री होती है तब लोग सोचने पर मजबूर होंगे कि अब यह पंडित क्या करेगा?
इस फिल्म के अलावा शिवा ४-५ फिल्में कर रहा है और २-३ वेबसीरीज भी कर रहा है। साथ ही डायरेक्शन में भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है।
बतौर निर्देशक काम करना कैसा लग रहा है? शिवा बताते है कि मैंने १९९५ में एक्टींग करनी शुरु की थी और कई तरह के रोल अदा किए है। अब बतौर निर्देशक वेबसीरिज डायरेक्ट कर रहा हुं और अभी अपने अंदर के कलाकार को दूसरे कलाकारों की एक्टींग में उतारने का प्रयास है, क्योंकि मेरे हिसाब से फिल्म को डायरेक्ट करनेवाला ही मुख्य रुप से गुरु होता है। ३५ साल के अभिनय कैरियर में मैंने जो अब तक नहीं किया वहीं निर्देशक बनकर दूसरे कलाकारों व्दारा अभिनय करवाकर टैलेंट निकालने का अनोखा प्रयास है। निर्देशक के रुप में अभिनय की दुनिया में नई पारी शुरु की है और मुझे बतौर डायरेक्टर काम करने में मजा आ रहा है।
Comments