मधुमिता बिस्वास और विक्रम मसताल  से बाॅलीवुड मार्केट के संपादक शंकर मराठे ने बातचीत की

 

अभिनेत्री मधुमिता बिस्वास ने बताया कि फ़िल्म साक्षी में मैंने मुख्य किरदार निभाया है और मेरे अपोजिट विक्रम मसताल है। यह हॉरर मूवी है और इसमें थ्रिलर, रोमांस, एक्शन व म्यूजिकल मस्ती का धमाकेदार जलवा भी है, जो दर्शकों पसंद आएगा। जहाँ तक मेरे किरदार की बात है तो मैं बताऊंगी कि इस फिल्म में मैंने ऐसी लडकी का रोल निभाया है, जो अपने लवर को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। बहुत ही पावरफुल और दमदार रोल है।
फिल्मी कलाकारों की पसंद के बारे में मधुमिता कहती है कि मुझे रणवीर सिंह, धर्मेंद्र और दीपिका पादुकोण पसंद है। दीपिका पादुकोण की तरह फिल्में करनी है और उनकी जैसी ईमेज बनाने का प्रयास करना है। साथ ही निर्देशक संजयलीला भंसाली के साथ फिल्में करने की चाहत है।
आपकी पहली फिल्म का नाम सस्पेंस था और दूसरी फिल्म साक्षी में सस्पेंस टाइप की कहानी है तो क्या आपको सस्पेंस मूवी करना अच्छा लगता है? इसके बारे में मधुमिता बताती है कि यह तो एक संयोग की बात है कि मेरी दोनों मूवी की कहानी में सस्पेंस है। वैसे तो मुझे बतौर अभिनेत्री हर टाइप के रोल करना है। किसी भी एक ईमेज जकड़ना नहीं है।

अभिनेता विक्रम मसताल ने अपने रोल के बारे में बताया कि विराट चौधरी का किरदार निभाया है और मेरे अपोजिट मधुमिता बिस्वास है। इस फिल्म में हम दोनों की लवस्टोरी है और हम दोनों के बीच एक लड़की के आ जाने से भूचाल आता है और फिल्म की कहानी में कई तरह के मोड़ आ जाते है। यह मोड़ किस तरह के है, यह आपको फिल्म देखने के बाद ही चलेगा।
वैसे तो विक्रम ने मार्शल आर्ट की बाकायदा ट्रैनिंग ली है और एक्शन ओरिएन्टेड मूवीज में काम करने चाहत है, क्योंकि उनकी बाॅडी लैंग्वेज एक्शन हीरो जैसी है। साथ ही विक्रम के पसंदीदा एक्शन हीरो सन्नी दओल है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर