FLOP होगी फिल्म शिकारी
क्या मराठी दर्शकों को ‘शिकारी' का
बोल्ड अंदाज पसंद आएगा ?
'शिकारी' फिल्म ट्रेलर हाल ही में लांच हुआ है और इस फिल्म का पोस्टर ही इतना हॉट एंड बोल्ड है कि मराठी दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी या नहीं आएगी, इस बारे में संदेह का माहौल बना हुआ है?
वैसे भी मराठी दर्शकों को साफसुथरी फिल्में पसंद आती है और फिल्म ‘शिकारी’ का हॉट लुक सौ प्रतिशत मराठी दर्शकों को पसंद नहीं आएगी। महेश मांजरेकर प्रस्तुत, विजू माने निर्देशित फिल्म ‘शिकारी’ के मुख्य कलाकार नेहा खान व सुव्रत जोशी है और इस जोडी की पहली मराठी फिल्म है।
Comments