रिमी सेन, सुदेश भोसले, मनीषा केलकर, एकता जैन,


रिमी सेन, सुदेश भोसले, मनीषा केलकर,
एकता जैन, तनीषा सिंह, अशनूर कौर तीसरे बाबासाहेब आंबेडकर नोबेल अवार्ड के लिए
जुहू के सी प्रिंसेस होटल आये

सनी शाह जो इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौंसिल के फाउंडर हैं, इन्होने तीसरा बाबासाहेब आंबेडकर नोबेल अवार्ड  जुहू के सी प्रिंसेस होटल में रखा, जहाँ ह्यूमन राइट्स के बारे में आये मेहमानो ने चर्चा की। बाद में समाज के हर क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौंसिल के ३४००० से ज़्यादा मेंबर हैं जो सोशल वर्क करती हैं। इस साल इस अवार्ड में एक्ट्रेस रिमी सेन, मनीषा केलकर, एकता जैन, तनीषा सिंह, सुदेश भोसले, टेली चस्का के आदित्य कुमार, दबंग दुनिया के एडिटर उन्मेष गुजराथी, परफेक्ट वीमेन मैगज़ीन की एडिटर डॉक्टर ख़ुशी गुरुभाई, न्यूज़ १८ की शिखा धारीवाल और कई लोग इस इवेंट पर आये। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कौंसिल के सदस्यों ने मिलकर सनी शाह का जन्मदिन भी मनाया।


Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर