हिंदी कॉमेडी फिल्म ‘३ देव’ के दूसरे पोस्टर लॉन्च
करण सिंह ग्रोवर, कुणाल रॉय कपूर,
रवि
दुबे और प्रिया बैनर्जी हिंदी कॉमेडी फिल्म ‘३ देव’ के
दूसरे पोस्टर लॉन्च के लिए वाटर किंगडम आए
हिंदी कॉमेडी फ़िल्म ‘३ देव’ के निर्माता चिंतन राणा और फ़िल्म के प्रेज़ेंटर इ ४ यू इंटरप्राइजेज
के अयूब ख़ान ने करण सिंह ग्रोवर, कुणाल रॉय कपूर, रवि दुबे और प्रिया बैनर्जी फ़िल्म के
कलाकारों, अंकुश
भट्ट निर्देशक के साथ पोस्टर वाटर किंगडम में लॉन्च किया। फ़िल्म के कलाकारों ने
वाटर किंगडम के २० साल पुरे होने पर एक बड़ा केक भी काटा। फ़िल्म का निर्माण आर २
फिलम प्रोडक्शंस बैनर के तले हुआ,
जिसमें संगीत दिया है साजिद वाजिद ने। फ़िल्म २५ मई को समस्त भारत में रिलीज़ होगी।
Comments