‘ऑटो रोमांस इन मुंबई’ का पोस्टर और म्यूजिक रिलीज


आंखों में प्यार होता है, लेकिन आजकल तो ऑटो में प्यार हो रहा है। दरअसल, २३ अप्रैल को मुंबई के अंधेरी स्थित क्लासिक क्लब में म्यूजिकल थ्रिलर हिंदी ऑटो रोमांस इन मुंबई का पोस्टर और म्यूजिक रिलीज किया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिल्म के नायक ने कहा कि मुंबई दिलवालों को शहर है और यहां पर इमोशन को समझा जाता है, इसलिए तो मुंबई के ऑटो पर आधारित फिल्म बनाई है। वैसे भी मेरी पिछली प्रदर्शित फिल्म २०० प्रतिशत फ्लॉप हुई थी और अब यह फिल्म दर्शकों को जरुर आएगी। इसका पूरा खयाल रखा गया है।


Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर