रानी अग्रवाल की मराठी फिल्म में एंट्री
अभिनय की दुनिया में रानी अग्रवाल ने बतौर बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया है। अब तक १०० से अधिक विज्ञापन फिल्मों में काम किया है। छोटे परदे पर सीरियलों में काम किया है। इतना ही नहीं, तो रानी ने ‘लव रेसिपी’ नामक हिंदी फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई है और अन्य दो हिंदी फिल्में भी कर रही है। अब रानी ने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली है और वह निर्माता अमोल उतेकर और निर्देशक प्रदीप मैस्त्री की मराठी फिल्म ‘येताय ना लग्नाला’ में काम कर रही है और इस फिल्म में रानी के अपोजिट में अभिनेता सिद्धार्थ जाधव है।
रानी ने मराठी फिल्म ‘येताय ना लग्नाला’ में अपनी भूमिका के बारे में बताया कि मैंने इस फिल्म में जिग्ना का किरदार निभाया है, जो मेरे रियल लाइफ से एकदम मिलता-जुलता है। जिग्ना का रोल चंचल अदाओं वाला और बबली टाइप का है, जिसे निभाते हुए मुझे बहुत ही मजा आया। इस फिल्म में मेरे अपोजिट में अभिनेता सिद्धार्थ जाधव है, जो मराठी फिल्मों का सुपरहिट स्टार है, उसके साथ काम करने में बहुत ही मजा आया। इस फिल्म में काम करते वक्त हम दोनों की अच्छी ट्यूनिंग जम गई है। सिद्धार्थ बहुत ही सहयोगी कलाकार है और बहुत ही टैलेंटेड एक्टर है। अपने साथी कलाकारों को पूरा सपोर्ट करता है।
निर्माता अमोल उतेकर और निर्देशक प्रदीप मैस्त्री की मराठी फिल्म ‘येताय ना लग्नाला’की शूटिंग करते वक्त किस तरह अनुभव प्राप्त हुआ ? इस सवाल के जवाब में रानी का कहना है कि सेट पर पूरा मस्तीभरा मौहाल रहता था, जिसे काम करते वक्त मजा ही आता था। निर्देशक प्रदीप मैस्त्री ने पूरा सहयोग किया है। मैं नॉन-महाराष्ट्रीयन होते हुए भी मुझसे बेहतर काम करवाकर लिया है। इस मराठी फिल्म में काम करके मेरी मराठी भाषा अच्छी हो गई है। कुल मिलाकर इस फिल्म में काम करके बहुत ही एन्जॉय किया है।
Comments