एक्ट्रेस आरती नागपाल ने अपने दोस्तों के साथ अपनी नई शार्ट फिल्म एब्यूज को लांच किया अंधेरी में टीवी और फिल्म की जानीमानी एक्ट्रेस आरती नागपाल ने अपने दोस्तों को अपनी नई शार्ट फिल्म एब्यूज दिखाने के लिए अंधेरी में शो रखा। इस फिल्म का निर्माण किया है आई डी एस फिल्म प्रोडक्शन हाउस के नितिन बोरकर , हर्ष प्रजापति और आरती नागपाल ने। आरती नागपाल ने न केवल एक्टिंग की है , बल्कि कहानी भी लिखी है और निर्देशन भी किया है। आए मेहमानों में थे विंदु दारा सिंह , सत्यजीत पूरी , वीनस रिकार्ड्स के चम्पक जैन , डिज़ाइनर कवलजीत सिंह , प्रशांत गुप्ता , बिजनेसमैन अनिल मुरारका , अखिल बंसल , अनीता सिंह , विनीत शर्मा , चंद्रकांत सिंह , आनंद सक्सेना , अज़ीज़ ज़ी , सनोबर ज़ी , उदय और कई लोग। सारे मेहमानों ने आरती को उनकी बोल्ड फिल्म बनाने के लिए ढेर सारी बधाई दी। आरती ने इस मौके पर अपना जन्मदिन भी मनाया। आरती के बच्चे वेदांत और प्रियांशी नागपाल ने मेहमानों और मीडिया का पूरा ख्याल रखा।