अरबाज़ खान अब क्राइम ब्रांच अफसर के रूप में ‘रेड अफेयर’ फिल्म में नज़र आएंगे
अरबाज़ खान अब क्राइम ब्रांच अफसर के रूप में ‘रेड अफेयर’ फिल्म में नज़र आएंगे, जिसे लिखा है अमित खान ने और निर्माण
कर रहे हैं यू वी फिल्म्स के प्रदीप रंगवानी ने
अरबाज़ खान आजकल कई फिल्म कर रहे हैं। अलग अलग
किरदार में उन्हें देखा जा रहा है। यू वी फिल्म्स के प्रदीप रंगवानी की पहली फिल्म
रेड अफेयर की पूरी शूटिंग मुम्बई में होगी। जानेमाने हिंदी बेस्ट सेलर नॉवेल राइटर
अमित खान ने ये फिल्म लिखी है। अमित खान ने अभी तक १०० से ज़्यादा नॉवेल लिखे हैं।
इस फिल्म के सारे राइट्स यू वी फिल्म्स के प्रदीप रंगवानी ने ले लिए हैं। फिल्म के
रिलीज़ के पहले इस बुक को हिंदी और इंग्लिश में रिलीज़ किया जायेगा। इस फिल्म में
अरबाज़ खान के अलावा मंजरी फडनिस, कायनात अरोरा, अश्मित पटेल और मुकुल देव नज़र आएंगे।
अरबाज़ खान ने ये जानकारी सही कही की मुझे फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलाग बहुत
पसंद आया।
Comments