टाइमपास फिल्म है ‘ये है लॉलीपॉप’


टाइमपास फिल्म है ये है लॉलीपॉप
रेटींग - **
हिंदी फिल्म ये है लॉलीपॉप के लेखक-निर्देशक मनोज शर्मा हैं और निर्माता हर्षल भदाणे है। ये है लॉलीपॉप एक ऐसी फिल्म है जिसमें भारत में बढ़ रहे मॉल कल्चर और यूथ का कल्चर दिखाया है। आज के आधुनिक युग में सभी लोग मॉल में घूमना, शॉपिंग करना, फिल्म देखना और कई सारे फंडे अपनाने के लिए आते है।
फिल्म क्यों देखें – टाइमपास करना है तो ये है लॉलीपॉप फिल्म जरुर देखें, क्योंकि सोचने जैसी कोई इसमें बात ही नही है।
फिल्म के मुख्य कलाकार चिराग ठक्कर, शिल्पा आनंद, हिमानी शिवपुरी, हेमंत पांडे, गोविन्द पांडे, मिथिलेश चतुर्वेदी, वृजेश हिरजी, अनामिका, राजपाल यादव, मनोज जोशी है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर