बिग बी को लगा गाना गाने का रोग
साल २०१६ बॉलीवुड़ के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के लिए बहुत ही अच्छा
रहा है और उनकी हर दो-तीन माह में फिल्में भी रिलीज होती रही। वैसे तो अब उनकी
फिल्में औसत ही चलती है।
इस साल में उन्होंने अभिनय के साथ फिल्मों में गाने भी गाए है। फिल्म ‘तीन’ और ‘पिंक’ में गीत गाने के
बाद उन्होंने निर्देशक रामगापोल वर्मा की नई फिल्म ‘सरकारराज – ३’ में गणेश आरती को अपनी आवाज दी है।
बॉलीवुड़ के जानकार कहते है कि अब बिग बी को निर्माता-निर्देशक अपनी
फिल्मों में एक्टिंग के साथ गाना भी गाने को कहते है और बिग बी भी उनकी इच्छा पूरी
कर देते है।
तो फिर यही कहना सही होगा कि बिग बी को लगा गाना गाने का रोग ....
Comments