५०० और १००० के डिजिटल नोट से बने जैकेट बैंगलोर फैशन वीक में पहने

डिज़ाइनर रियाज़ और रेशमा  गांगजी ने ५०० और १००० के डिजिटल नोट से बने जैकेट बैंगलोर फैशन वीक में पहने। 


लिबास के रियाज़ और रेशमा गांगजी ने बैंगलोर में सब्र कलेक्शन पेश किया जिसमे ट्रेडिशनल पीसेज का इस्तेमाल किया गया है। बैंगलोर फैशन शो की शुरुआत कैंडिस पिंटो ने की और ऐंड किया दीप्ती गुजराल और परम सिंह ने किया। शो ने हाईलाइट था रियाज़ और रेशमा गांगजी के बनाये हुए १००० और ५०० रुपये के प्रिंटेड नोट के जैकेट जो बाज़ार में आये काले धन को निकालने के लिए प्रेरित कर रहे थे। 

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर