अमिताभ ने कहा कि शाहरुख और सलमान की फिल्में पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ४०-५० करोड का बिजनेस करती है
पिछले
दिनों मुंबई के जुहू स्थित नोवोटेल होटेल में अमिताभ बच्चन से फिल्म ‘तीन’ को लेकर बातचीत की। इस
बातचीत के दौरान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सवाल पर जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा
कि अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के कलेक्शन का रंगरुप बदल गया है। पुराने जमाने में सुपरहिट
फिल्मों का २५, ५० और ७५ वां सप्ताह बडे ही धूमधाम से मनाया जाता
था, लेकिन अब तो पहले ३ दिन में ही फिल्म की कमाई हो जाती है।
शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्में तो पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ४०-५० करोड रुपए
का बिजनेस करती है। यह आज की सच्चाई है।
Comments