एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' का ये गाना थिरकने पर कर देगा मजबूर
बॉलीवुड की सुपरहिट एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती का ट्रेलर पहले से ही चर्चा में है और अब इस फिल्म का मस्ती भरा पहला गाना भी रिलीज हो गया है.
तेरी कमर को' मेरी नजर के नाम से रिलीज हुआ यह गाना एक शानदार डांसिंग नंबर है. हाई बीट्स पर बने इस गाने पर फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के स्टार्स रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबरॉय खूब ठुमकते नजर आ रहे हैं. गाने का हिप हॉप म्यूजिक और बोल दोनों ही आकर्षित करते हैं.
इस गाने को आवाज दी है संजीव राठौड़, दर्शन राठौड़ और कनिका कपूर ने. इसे लिखा है कुमार ने और इस गाने को कंपोज किया है संजीव दर्शन ने. इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबरॉय के अलावा उवर्शी रौतेला भी नजर आएंगी. यह फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी.
Comments