क्या खलनायक बनेंगे सल्लू मियां ?
कलाकार
को किसी भी तरह के रोल करने पड़ते है, यह बात तो सभी को पता है और इसी सिलसिले
में खबर आई है कि बॉलीवुड़ के दंबग खान यानी सलमान खान अब खलनायक बनने जा रहे है और
इस फिल्म का नाम है ‘धूम-४’। सुत्रों से मिली खबरों के अनुसार फिल्म ‘धूम-४’ में सलमान खान निगेटिव किरदार निभाने वाले
है और इस फिल्म की शूटिंग अमरिका में होगी। फिल्म ‘सुलतान’ की रिलीज
के बाद सलमान खान इस फिल्म को करने वाले है।
Comments