बॉलीवुड़ की हिंदी फिल्मों से महाराष्ट्रीयन अभिनेत्रियां गायब



पिछले १० सालों में बॉलीवुड़ की हिंदी फिल्मों से महाराष्ट्रीयन अभिनेत्रियों का बोलबाला पूरी तरह से खत्म हो गया है। एक भी महाराष्ट्रीयन अभिनेत्री हिंदी फिल्मों में टॉप पर नहीं है। इन दिनों आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोन, जैकलीन, अनुष्का शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा, करीना कपूर, कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियां हिंदी फिल्मों में नजर आती है। इनमें एक भी अभिनेत्री महाराष्ट्रीयन नहीं है। यह बहुत ही दुख की बात है।
एक जमाना था, जब कई सारी महाराष्ट्रीयन अभिनेत्रियां हिंदी फिल्मों की शान और शोहरत हुआ करती है। ७० के दशक में अभिनेत्री जयश्री गडकर ने कई धार्मिक और पारिवारिक हिंदी फिल्मों में काम किया था। साल १९८० के दशक की बात करें, तो स्मिता पाटील जैसी मराठमोळी अभिनेत्री ने मराठी कलात्मक फिल्मों में काम करने के साथ हिंदी की कमर्शियल फिल्मों में काम किया था। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम करके अपने अभिनय का जलवा स्मिता पाटील ने दिखाया था। इतना ही नहीं, तो साल १९८८ में धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने फिल्म तेजाब में अपने ग्लैमरस अभिनय का जलवा दिखाकर, कई सालों तक टॉप पर विराजमान रही। साथ ही उर्मिला मातोंडकर, सोनाली बेंद्रे, अंतरा माली, अश्विनी भावे, वर्षा उसगांवकर, ईशा कोप्पिकर जैसी अभिनेत्रियों ने भी अपने अभिनय का जलवा हिंदी फिल्मों में दिखाया है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि पिछले दस सालों से एक भी महाराष्ट्रीयन अभिनेत्री हिंदी फिल्मों में नजर आई नहीं है। माधुरी दीक्षित ने शादी के बाद फिर से एक बार बॉलीवुड़ की हिंदी फिल्मों में कमबैक जरुर किया था, लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं और माधुरी इन दिनों टीवी चैनलों के शोज में नजर आ रही है। साथ ही सोनाली बेंद्रे भी टीवी शोज में नजर आई थी।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर