फ़िल्म ‘लव के फंडे’ का धमाकेदार और मस्तीभरा ऑडियो लांच
सुखविंदर
सिंह, जावेद अली, जोजो, शालीन भनोट, रिषांक
तिवारी, रितिका गुलाटी, समीक्षा भटनागर, हर्षवर्धन जोशी, निर्देशक
इंदरवेश योगी, गीतकार
निर्माता फैज़ अनवर एवं सूफी गुलाटी अपनी हिंदी फ़िल्म ‘लव
के फंडे’ के ऑडियो लांच के लिए जुहू के सी
प्रिंसेस
होटल आए
निर्माता
-गीतकार फैज़ अनवर और प्रेम प्रकाश गुप्ता ने अपनी फिल्म लव के फंडे का संगीत जुहू
के सी प्रिंसेस होटल मे रिलीज़ किया जहां फ़िल्म के कलाकार और
मेहमानों को अमंत्रित किया गया। शालीन भनोट, ऋषांक
तिवारी, रितिका गुलाटी, हर्षवर्धन जोशी, आशुतोष कौशिक, सूफी गुलाटी, समीक्षा भटनागर, सुखविंदर सिंह, जावेद
अली,जोजो लांच पर आए और फिल्म के बारे में मीडिया से बात
की।
फिल्म
के निर्देशक हैं
इंदरवेश योगी और संगीतकार हैं फरजान
फैज़। फिल्म को बनाया है ऍफ़ आर वी बिग बिज़नेस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटिड और प्रेम मोशन पिक्चर्स
ने जिसकी
शूटिंग मुंबई, गोवा, जम्मू और कश्मीर में हुई है। फ़िल्म १५ जुलाई को समस्त दुनिया मे रिलीज़ होगी। फैज़ अनवर अऊर प्रेम
जी को मुबारकबाद देने के लिए इवेंट में अनुभव सिंहा, राहुल रॉय, अमन वर्मा, माणिक
सोनी, मंजूनाथ एन, तरुण खन्ना एवं कई मेहमान आए।
Comments