‘भाई के खातिर’ सेंसर बोर्ड ने दिया यू/ए प्रमाणपत्र



मनोज फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म भाई के खातिर को कोलकाता सेंसर बोर्ड ने यू/ए प्रमाण पत्र के साथ पास कर दिया है। इस फिल्म के निर्माता मनोज कुमार सिंह हैं और निर्देशक अमर पांडेय। भाई के खातिर को लिखा है – प्रशांत गिलवर ने और पित्रूस के लिखे गीतों के लिए संगीत दिया है उपेन्द्र पाठक और बिल्लू घेष ने। नृत्य निर्देशन श्रवण ठाकुर का एक्शन मनोज रोहतासी का, छायांकन राज वर्मा और रुपक का है। दो भाइयों के आपसी प्रेम-त्याग की कहानी वाली इस फिल्म के मुख्य कलाकार कलाकार हैं – दीपक सिन्हा, सतीश सिंह, सुमोना गुप्ता, नेहा पांडेय, प्रणव चौधरी, रोहित प्रजापति और मनोज कुमार सिंह। निर्माता मनोज ने इस फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाई है। इसमें आइटम गीत रिया, सोनिया पर फिल्माया गया है। फिल्म की शूटिंग रांची के निकट नामकुंब में की गई है। भाई के खातिर एक साफ-सुथरी संगीतमय फिल्म है और पारिवारिक है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर