संपादन टेबल पर ‘जींसवाली भौजी’


लक्ष्मी एंटरटेन्मेंट प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म जींसवाली भौजी का संपादन कार्य धरम स्टूडियो (गोरेगांव, प.) में जोरों के साथ चल रहा है। फिल्म के निर्माता सीताराम चौरसिया, सह-निर्माता, महेश वर्मा और निर्देशक प्रदीप शर्मा हैं। इस फिल्म के कथा लेखक महेश वर्मा, पटकथा-लेखक मो. रफीक और संवाद लेखक प्रदीप शर्मा हैं। जींसवाली भौजी के लिए महेश वर्मा और मो. रफीक के गीत लिखे हैं। उनके लिए सुमधुर संगीत रचना बाबा जागीरदार ने की है। इस फिल्म में सरफराज खान का नृत्य-निर्देशक है, प्रदीप खांडेकर का एक्शन, जबकि प्रदीप शर्मा (निर्देशक के हमनाम) का सिनेमैटोग्राफी है। मॉडर्न भाभी को लेकर इस फिल्म का ताना-बाना बुना गया है, जो विवाह के बाद पुन: जींस पहनना शुरु कर देती है। इससे क्या-क्या समस्याएं आती हैं, इसका बड़ा दिलचस्प चित्रण है, इस कॉमिक एंड सोशल फिल्म - जींसवाली भौजी में। गोरखपुर के निकट गगहा गांव एवं लखनऊ में फिल्मायी गई इस फिल्म में रुपा मिश्रा ने शीर्षक भूमिका निभाई है। उनके पति हैं प्रिंस राजपूत। अन्य साथी कलाकार हैं – विनोद तिवारी, फिरोज खान, सी.पी. भट्ट और आइटम गर्ल्स रानी एवं गुड़िया है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर