क्रिकेटर एस श्रीशांत ने हिंदी फिल्म ‘वो कौन थी’ के लिए रैप सॉंग गाया



भारतीय क्रिकेटर एस श्रीशांत हिंदी फिल्म में एक्टिंग करते दिखाई देनेवाले हैं। वो नरेश पटेल की हिंदी फिल्म वो कौन थी में गुजरती लड़के के किरदार में दिखेंगे। फिल्म किंजल फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही है। फिल्म को लिखा है हितेश राठोड ने जो सह निर्माता भी हैं। फिल्म का संगीत दिया है सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने और निर्देशक हैं आदित्य अतुल। फिल्म का महूरत मुंबई के अंधेरी स्थित अलका याज्ञनिक के स्टुडियों में रैप सांग की रिकॉर्डिंग से हुआ। श्रीशांत अपने जीजा मधु बालकृष्णा के साथ आए। दोनों ने फिल्म के लिए गीत गाया। पलक मुच्छल और भूमि त्रिवेदी ने भी गीत गए। फिल्म की शूटिंग अगले माह ५ अप्रैल से शुरू होगी।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर