‘आई एम नॉट ए किड’ गणपतिपुले में फिल्मांकन
निर्देशक आदर्श जैन न राधाकृष्ण प्रोडक्सन के बैनर तले बन रही अपनी नई फिल्म की दस दिवसीय शूटिंग रत्नागिरी के गणपतिपुले के आसपास के सुरम्य मनमोहक स्थलों में पूरी की। राजन सिंह द्वारा निर्मित हो रही इस फिल्म का शीर्षक है ‘आई एम नॉट ए किड’। आदर्श जैन द्वारा दिग्दर्शित हो रही इस फिल्म में विनय जोशी, कृष्णा पटेल, विजय, श्रेया अग्रवाल इत्यादि की प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म में मिलन हरीश का मधुर संगीत है। इसमें आशिकी-२ फेम अनामिक का संगीत संयोजन है। फिल्म के अगले शैड्यूल की शूटिंग उदयपुर (राजस्थान) में होगी।
Comments