फिल्म ‘दंडनायक’ में पूनम दुबे बनी दबंग पत्रकार



महिला पत्रकार की भूमिका निभाने की हर अभिनेत्री की ख्वाईश होती है। पत्रकारिता है ही ऐसा काम कि सिनेमाजगत का हर नायक नायिका पत्रकार की भूमिका निभाने को लेकर हमेशा आतुर रहता है। भोजपुरी सिनेमा की हाट क्वीन पूनम दुबे अब जल्द ही आपको दबंग पत्रकार की भूमिका में नजर आयेंगी फिल्म दंडनायक में। इस फिल्म में पुनम दुबे के नायक हैं यश मिश्रा। यह इस फिल्म में दबंग पुलिस वाले की भूमिका में होंगे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही पूनम और यश के उपर एक अलबम का गाना भी फिल्माया गया। इस अलबम में कुल ९ गाने होंगे जिसमें यश और पूनम का जलवा देखते ही बनेगा। फिल्म दंडनायक में पूनम और यश के साथ साथ भोजपुरी फिल्मों के चर्चित खलनायक संजय पांडे भी अपना जलवा दिखाते नजर आयेंगे। इस फिल्म को लेकर पूनम दुबे काफी उत्साह में हैं और कहती हैं जाहिर सी बात है मेरा रोल येसा है इस फिल्म में कि बस पुछिये मत। मैं इस फिल्म में पहली बार निर्देशक रामपाल सिंह के साथ काम कर रही हूं और मुझे जब फिल्म में मेरा रोल बताया गया तो मैं खुशी के मारे चौक गयी थी। फिल्म के निर्माता रितु श्रीवास्तव और आदित्य श्रीवास्तव  है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर