सोनाक्षी सिन्हा की गाड़ी तो चल निकली
दबंग और राउडी राठौर जैसी फिल्में देने के बाद अब सोनाक्षी सिन्हा के साथ कई फिल्मकार काम करना चाहते हैं। खबरों के मुताबिक जुड़वां के सीक्वल के लिए सोनाक्षी को चुना गया है। सूत्रों के मुताबिक जुड़वा में सलमान खान थे लेकिन सीक्वल में सैफ अली खान को सोनाक्षी के साथ दिखाया जाएगा। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियावाल छुट्टियां मनाने लंदन गए हैं, सोनाक्षी ने बताया कि उनकी अभी इस प्रोजेक्ट पर बात चल रही है, अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। फिलहाल सोनाक्षी शिरीष की अगली फिल्म को लेकर उत्साहित है। इसे देखकर तो यही कहना पड़ेगा कि फिल्म दबंग से सोनाक्षी सिन्हा की गाड़ी तो चल निकली है.... जो रुकने का नाम लेना ही नहीं चाहती। इसीलिए तो कई फिल्मकार इसे लेकर फिल्म बनाना चाहते है।
Comments