अभिषेक बच्चन का फिल्मी करियर

पहले रिफ्यूजी फिर ब्लफमास्टर और गुरू बनकर अभिषेक बच्चन ने दर्शकों पर तो अपना जादू चलाया ही साथ ही, ऐश्वर्या राय को भी प्रेम के ढाई अक्षर पढ़ाकर अपनी जीवन संगिनी बना लिया। पिता अमिताभ बच्चन, मां जया बच्चन और पत्‍‌नी ऐश्वर्या राय के चहेते अभिषेक बच्चन की व्यक्तिगत जिंदगी के साथ-साथ उनका फिल्मी करियर भी अच्छा चल रहा है। पिछले नवंबर में वह पिता भी बने हैं और उनकी बेटी का नाम आराध्या बच्चन है।

करियर की मुख्य फिल्में – रिफ्यूजी, तेरा जादू चल गया, ढाई अक्षर प्रेम के, बस इतना सा ख्वाब है, हां, मैंने भी प्यार किया है, ओम जय जगदीश, शरारत, मैं प्रेम की दीवानी हूं, मुंबई से आया मेरा दोस्त, कुछ ना कहो, एल ओ सी, रन, युवा, हम-तुम, फिर मिलेंगे, धूम, नाच, बंटी और बबली,सरकार,दस,ब्लफ मास्टर, कभी अलविदा ना कहना,उमराव जान, धूम 2, गुरू,झूम बराबर झूम,सरकार राज, मिशन इस्तेनाबुल, द्रोणा, दोस्ताना , लक बाई चांस, दिल्ली 6, पा, रवण, झूठा ही सही, खेलें हम जी जान से, गेम, दम मारो दम, प्लेयर्स, बोल बच्चन

जन्मदिन- 5 जनवरी,1976 जन्म स्थान- मुंबई कद- 6 फुट 3 इंच

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर