रितिक के लिए डबल रोल लकी

फिल्मी दुनिया भी काफी ग्लैमरस भरी और रंगेल किस्म की दुनिया है और इस रंगेल दुनिया किस स्टार का सितारा कब चमकेगा, इस बारे में कहना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन अब तक का इतिहास देखे तो कई स्टारों के सितारे जमकर बरसे है।

अब देखिए न फिल्म स्टार रितिक रोशन की बात करते है तो फिल्म कहो ना प्यार है से अभिनय की दुनिया में एंट्री करके धमाका किया था। रितिक की पहली ही फिल्म बॉलीवुड में सुपरहिट साबित हुई थी। इतना ही नहीं तो इसके बाद कोई मिल गया और क्रिश भी हिट साबित हुई थी। लेकिन इन फिल्मों में एक बात काफी समान थी कि इन फिल्मों में रितिक रोशन का डबल रोल था। इसलिए तो बॉलीवुड की गलियों में रितिक रोशन डबल रोल के लिए काफी लकी है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर