कॉकटेल की ग्लैमरस दीपिका
फिल्म कॉकटेल में दीपिका पादुकोन ने बड़ा ही ग्लैमरस रोल निभाया है। इसका अंदाजा यह फोटो देखकर तो जरुर लगा सकते है। वैसे तो इस फिल्म में सैफ अली खान है, लेकिन इनका वक्त काफी खराब चल रहा है। पिछली फिल्म एंजेट विनोद पिटते ही बॉक्स ऑफिस पर उनका मार्केट गिर गया है। अब तो फिल्म कॉकटेल सिर्फ दीपिका के बलबूते ही चल सकती है।
Comments