Posts

Showing posts from January, 2010

इंटरव्यू - भरत जाधव

मराठी चित्रपटात अभिनेता भरत जाधव ने आतापर्यत अनेक प्रकारच्या भूमिका साकारल्या आहेत, परंतु भरतच्या अभिनयात असा काही वेगळाच ठसका आहे कि त्यांच्या प्रत्येक चित्रपटातील अभिनय वेगळ्या रुप-रंगाचा व बहारदार वाटतो. नुकताच भरतचा शिक्षणाच्या आयचा घो.. हा चित्रपट रिलीज झाला आहे व पुढील महीन्यात काळशेकर आहेत का.. हा चित्रपट रिलीज होणार आहे. ह्या चित्रपटाच्या प्रेस कॉन्फ्रेस मध्ये भरत जाधव बरोबर चर्चा केली. चित्रपट काळशेकर आहेत का... मधील भूमिका कशा प्रकारची आहे ? खरं सागूं का ह्या चित्रपटातील माझी भूमिका कॉमेडी टाइपची आहे व हा चित्रपट रहस्यमय फुल-टू कॉमेडी टाइपचा आहे. ह्या चित्रपटाची खासियत काय आहे ? हा चित्रपट प्रियदर्शन टाइपचा मसालेदार कॉमेडीपट आहे. ह्यामध्ये दर्शकांचे सपूर्ण मनोरंजन होणार आहे. दिपाली सैय्यद बरोबर काम करताना काय अनुभव आला? ह्या चित्रपटात दिपाली ने धमाल कॉमेडी टाइपची भूमिका साकार केली आहे व तिच्या बरोबर मी दुस-यावेळी काम करत असल्यामुळे आमची ट्यूनिंग चांगलीच जमली आहे. नवीन येणारे चित्रपट कोणते आहे ? शिक्षणाच्या आयचा घो.. नुकचात रिलीज झाला आहे व काळशेकर आहेत का... रिलीज साठी तैयार ...

सुभाष काळे यांचा स्वाईन फ्लू पर लघूपट बैलेन्स २ अवर्स

दिग्दर्शक सुभाष काळे ह्यांनी सद्याच्या बहूचर्चित आणि भयावह अशा स्वाईन फ्लू वर जनजागृती करण्याच्या उद्देशाने बैलेन्स २ अवर्स हा लघूपट दिग्दर्शित केला आहे. आतापर्यंत विविध फिचर फिल्म यशस्वीपणे दिग्दर्शित केलेल्या सुभाष काळे यांचा लघुपट दिग्दर्शित करण्याचा पहिलाच प्रयत्न असून अत्यंत ज्वलंत अशा सामाजिक विषयावर तो ही स्वाईन फ्लू सारख्य़ा आजच्या ज्वलंत समस्येवर आधारित असणा-या या आशयाला पूर्ण न्याय देण्याचा प्रयत्न केला आहे. नवा उभरता कलाकार शैलेश गायकवाड ह्याच्या अथक परिश्रम आणि जिद्द यामुळेच ह्या लघुपटाची निर्मिती होणे शक्य झाले. ह्या लघूपटाची कथा-पटकथा सुभाष काळे यांची असून संवाद भालचंद्र यांचे आहेत. छायांकन अनिल झेवियर यांच असून यात अशोक शिंदे, के. वृषाली, रीना जाधव, गणेश दिवेकर, संगीता माने, बालकलाकार अस्मिता काळे आहेत.

मराठी फिल्म नटरंग दर्शकों काफी पसंद आई

जी टॉकीज की नई मराठी फिल्म नटरंग दर्शकों काफी पसंद आई है और इसमें अतुल कुलकर्णी के अभिनय की तारीफ जमकर की जा रही है। यह सिनेमा लावणी यानी तमाशा पर आधारित है और इसमें नाच्या की भूमिका अतुल ने अपने अभिनय से सजाई है।

ऑस्कर से बाहर फिल्म ‘हरिश्चन्द्राची फैक्ट्री’

मराठी फिल्म और भारत की तरफ से ऑस्कर पुरस्कार के लिए भेजी गई फिल्म ‘हरिश्चन्द्राची फैक्ट्री’ ‘फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी’ से बाहर हो गई है। इस फिल्म का निर्देशक परेश मोकाशी ने किया है और परेश सहित करोड़ों भारतीयों की उम्मीद टूट गई। यह फिल्म दादासाहब फाल्के के जीवन पर आधारित है।

सेलिना जेटली को बॉयफ्रेंड की तलाश

बालीवुड की बोल्ड अदाकारा सेलिना जेटली पिछले कई वर्षो से ब्वायफ्रेंड की तलाश में हैं। लेकिन अफसोस, उन्हें कोई मिल ही नहीं रहा। सेलिना को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर क्या वजह है जो उन्हें कोई ब्वायफ्रेंड नहीं मिल रहा? खूबसूरती, पैसा और शौहरत के बावजूद कोई उन्हें घास नहीं डाल रहा। पिछले दिनों उन्हें तुषार के साथ कई बार देर रात डिनर करते हुए देखा गया तो कहा जाने लगा कि तुषार उनके ब्वायफ्रेंड हैं, लेकिन सेलिना ने इसका खंडन करते हुए कहा कि तुषार और वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। वैसे दोस्त को ब्वायफ्रेंड बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता।

अमृता का ग्लैमरस अंदाज

सूरज बड़जात्या की फिल्म विवाह में पूनम की भूमिका में अमृता हर भारतीय के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं। विवाह की सफलता के बाद अमृता राव के फिल्मी कैरियर को नयी दिशा मिल गयी है। हालिया प्रदर्शित फिल्म माई नेम इज़ एंथोनी गोंजाल्विस में अमृता का ग्लैमरस अंदाज दर्शकों के समक्ष आया जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया।

करीना कपूर की मार्केट वैल्यू बढ़ी

कटरीना कैफ, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा इस वक्त बॉलिवुड की टॉप हीरोइनें हैं, लेकिन अगर फीस के मामले में देखें, तो करीना ने बाकी दोनों हीरोइनों को पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में उन्हें अष्टविनायक फिल्म्स ने अपनी फिल्म 'गोलमाल 3' के लिए 7 करोड़ रुपये में साइन किया है।

रजनीकांत रोबोट बनकर ऎश्वर्या का दिल चुराएंगे

तमिल फिल्मों के महानायक रजनीकांत की शंकर निर्देशित फिल्म एंधिरन, द रोबोट लगभग बनकर तैयार हो चुकी है। 180 करोड की यह फिल्म भारत की अब तक की सबसे मंहगी फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म मे बॉलीवुड की अभिनेत्री ऎश्वर्या राय बच्चन भी रंजनीकांत के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में रजनीकांत दोहरी भूमिका में नजर आएंगे, जिसमें एक प्रोफेसर है, तो दूसरा रोबोट। यानी इस फिल्म में रजनीकांत रोबोट बनकर ऎश्वर्या का दिल चुराएंगे। फिल्म इसी साल पहले तमिल में प्रदर्शित होगी।

परदे के पीछे की कहानी

दिलीप कुमार के जीजा के आसिफ तो आलसी, फक्कड और अय्याश किस्म के इंसान थे निर्माता के आसिफ ने अपनी फिल्मी कैरियर में सिर्फ तीन फिल्में बनाई जिसमें से केवल मुगले आजम ही सुपर-डुपर हिट रही और यह फिल्म बनाने में लगभग दस साल लग गए थे। साथ ही उस समय की यह सबसे महंगी फिल्म थी और यह फिल्म एक करोड़ पैंतीस लाख रुपए में बनी थी। वैसे तो के आसिफ की असली पहचान तो फिल्म मुगले आजम तथा दिलीप कुमार के जीजा के रुप में हुई थी। के आसिफ तो आलसी, फक्कड और अय्याश किस्म के इंसान था, जिन्होंने अपनी जेब से किसी भी फिल्म में एक पैसा भी नहीं लगाया था। सिर्फ फाइनेंसरों के बल पर ही फिल्में बनाते रहे। इतना ही नहीं तो अपने जीजा दिलीप कुमार के कपड़े पहन कर दिन गुजारा करते थे।

इश्क की मास्टरनी विद्या

विद्या बालन ने इश्क की विद्या में महारत हासिल कर ली है। अब, आप सोचेंगे कि भला, उन्हें इस विद्या में महारत कैसे हासिल हुई? उनका तो कोई प्रेमी भी नहीं। .तो हम बता देते हैं कि विद्या को इश्क में महारत रीयल लाइफ में नहीं, रील लाइफ में हासिल हुई है। प्रदर्शित होने वाली फिल्म इश्किया में विद्या कुछ इस अंदाज में दिखेंगी, जैसे इश्क की मास्टरनी हों। फिल्म में इस मास्टरनी के स्टूडेंट है - नसीरुद्दीन शाह व अरशद वारसी। इश्क का पाठ पढ़ाने वाली फिल्म में प्रेम-रस में डूबे अंतरंग दृश्य न हों.. ऐसा तो संभव ही नहीं। इस फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं जिनके फिल्मांकन से पहले विद्या काफी घबराई हुई थीं। विद्या बताती हैं, ऐसे दृश्यों के पहले मैं काफी नर्वस होती हूं, पर एक बार कैमरा ऑन हो जाने के बाद मेरी घबराहट और शर्म दूर चली जाती है। यही वजह है कि ऐसे दृश्यों में मेरी सहजता द र्शकों को आकर्षित करती हैं। वाकई विद्या जी।

इंटरव्यू - आरती पूरी

धारावाहिक आंचल में अभिनेत्री आरती पूरी ने मुख्य भूमिका अदा की है और इस धारावाहिक के लॉन्चिग के अवसर पर मुंबई के अंधेरी स्थित हॉटेल क्लासिक रहेजा में आरती से बातचीत की गई। धारावाहिक आंचल में किस तरह का किरदार अदा किया है ? इसमें मैंने आंचल का मुख्य भूमिकी निभाई है, जो बेहद खूबसूरत, बेहद मासूम और बेहद चंचल है। हाजिर जवाब एसी है कि अपनी बातों से अच्छे-अच्छों को लाजवाब करें। अपने घर - खानदान की मान-मर्यादाओं और संस्कारों के साथ चलने वाली एक एसी लड़की है जिसके दिल में सबके लिए प्यार है, सबके लिए सेवा-भाव है। वह किसी को दुखी या उदास नहीं देख सकती। इस धारावाहिक में आपने प्यार एक से किया है और शादी किसी और से, यह माजरा क्या है ? मरते समय पिताजी की इच्छा पूरी करने के लिए मैंने अपने प्यार का त्याग किया और शादी किसी दूसरे से की। अभी तक निभाए गए किरदारों से यह रोल काफी हटके है। इसमें मैंने घरेलू महिला का रोल निभाया है, जो संस्कारों के लिए जीती है। अन्य प्रोजेक्ट कौनसे है ? फिलहाल आंचल में काम कर रही हूं और दो-तीन प्रोजेक्ट पर बातचीत चल रही है।

अमिताभ बच्चन की मराठी फिल्मों में दिलचस्पी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन तो किसी न किसी तरह सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार उनकी तारीफ के पूल बांधे जा रहे हैं, क्योंकि अमिताभ की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी दो मराठी फिल्मों का निर्माण करने जा रही है। ए बी कॉर्प के बैनर तले बनी पहली मराठी फिल्म विहीर की सफलता के बाद अब इसी बैनर के तले इस साल दो और फिल्में मराठी में बनेगी। अब यह बात जानकर को यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि अमिताभ बच्चन की मराठी फिल्मों में दिलचस्पी बढ़ गई है।

epaperbollywoodmarket_11-21 jan.pdf

Image

epaperbollywoodmarket_11-21 jan.pdf

Image

epaperbollywoodmarket_11-21 jan.pdf

Image

epaperbollywoodmarket_11-21 jan.pdf

Image

Epaper बॉलीवुड मार्केट 1*11*21,

Image

Epaper बॉलीवुड मार्केट 1*11*21,

Image
Image

मल्टीस्टारर फिल्मों में रम गया शरमन जोशी

रंग दे बसंती में सुखी की भूमिका हो या रकीब में खलनायक की भूमिका या फिर, मेट्रो में राहुल का महात्वाकांक्षी किरदार- शरमन का बेहतरीन अभिनय इन फिल्मों में मौजूद अन्य स्टार अभिनेताओं पर हावी रहा। ऐसा नहीं है कि मल्टीस्टारर फिल्मों में दिखने वाले शरमन को एकल भूमिकाएं वाली फिल्में ऑफर नहीं होती है। वे कहते हैं, फिल्म का मल्टीस्टारर होना मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता है। मेरे लिए फिल्म की स्क्रिप्ट ही सब कुछ है। बस, अच्छी फिल्में और अच्छी भूमिकाएं करता हूं, फिर वह मल्टीस्टारर ही क्यों न हो।

बॉलीवुड की ग्लैमर दुनिया के सिने फोटोग्राफर - बाबा लोंढे

सच कहें तो बॉलीवुड की ग्लैमरस फिल्मों की फोटोग्राफी करना एक अलग ही कला है और इस ग्लैमर दुनिया में सैंकड़ों फोटोग्राफर अपनी फोटोग्राफी का जलवा हर रोज दिखाते हैं और इसी सिलसिले में सिने फोटोग्राफर बाबा लोंढे से बातचीत की। बाबा लोंढे कहते हैं कि मैं इस क्षेत्र में पिछले १५ सालों से काम कर रहा हूं और काम करते वक्त अच्छे-बुरे अनुभव भी आए हैं, लेकिन काम करना है तो सबकुछ सहना पड़ता है, क्योंकि अच्छा काम करने के बाद ही मेहनत का फल भी मीठा ही मिलता है और इसी उम्मीद में काम कर रहा हूं। अब तक बाबा लोंढे के फोटो फिल्मसीटी, कंप्लीट बॉलीवुड, हैलो सिनेमा, किंग स्टार, सिने ब्लिज, मायापुरी जैसे फिल्मी मैग्जीन में छप चुके हैं तो महासत्ता, संचार, एकमत, महाराष्ट्र जनमुद्रा, पंजाब केसरी, भास्कर, आज, राजस्थान पत्रिका जैसे अखबारों में भी फोटोग्राफ के साथ फिल्मी न्यूज भी छप चुके हैं। बाबा लोंढे ने सलमा आगा, अमृता राव, बिपाशा बसू, दीपीका पादूकोन, शम्मी आंटी, श्यामा, शुभा खोटे, अंजना मुमताज, संगीतकार - प्यारेलाल शर्मा, खय्याम, सोनिक ओमी, रवी, शैलेंद्र सिंह और मिनू मूमताज के लिए स्पेशल फोटोग्राफी भी की है। वैसे ...

रहस्यमय कॉमेडी चित्रपट काळशेकर आहेत का...........

ब्रम्हा व्हिजन प्रस्तुत सुर्यकांत सुर्यवंशी निर्मित आणि विजय सातघरे दिग्दर्शित काळशेकर आहेत का... या मराठी चित्रपटा रिलीज होण्यासाठी पूर्णपणे तैयार आहे. चित्रपटाची कथा, पटकथा आणि संवाद अनिल पवार यांचे आहे. ह्या चित्रपटाची कथा सत्य घटनेवर आधारित असून हा रहस्यमय कॉमेडी टाइपचा चित्रपट आहे. भरत जाधव व दीपाली सय्यद पऴून लग्न करण्याकरिता एका बंगल्यात जातात व पुढे सारा रहस्यमय प्रकार सुरु होतो. आता ह्या रहस्यम प्रकारा बद्दल सांगण्या पेक्षा हा चित्रपट चक्क थिएटर मध्ये पहाणेच योग्य ठरेन. एवढंच काय तल आयटम बॉय संजय नार्वेकर वर एक धडाकेबाज आयटम गीत देखील चित्रपटाची खास बात आहे. या चित्रपटात भरत जाधव, दीपाली सय्यद, संजय नार्वेकर, रेश्मा मर्चंट, दिपक शिर्के, उषा नाडकर्णी, किशोर नांदलस्कर, रर्विंद्र बेर्डे, जयराज नायर, गणेश दिवेकर, विजय चव्हाण, आशा न्याते, जनार्दन परब, विकास सामुद्रे, रेशम चितार इ. कलाकारांच्या मुख्य भूमिका आहेत. चित्रपटाला चिनार-महेश यांचे संगीत लाभले आहे. चित्रपटात एकूण पाच गाणी आहेत. लवकरच चित्रपट संपूर्ण महाराष्ट्रात एकाचवेळी प्रदर्शित करण्याचा विचार आहे.

कॉमडी चित्रपट अशी ही फसवा फसवी

श्री वरदविनायक निर्मित, निर्माता प्रतिक पाटील व दिग्दर्शक दिपक कदम चा नवा चित्रपट अशी ही फसवा फसवी पूर्णपणे तैयार होऊन प्रदर्शित होण्यासाठी सज्ज झाला आहे. दर्शकांना चित्रपट अशी ही बनवा बनवी माहित असेलच, त्यांनी अशी ही फसवा फसवी पाहिल्यानंतर नक्कीच ह्यातील वेगळेपण जानवेल. तशी ह्या चित्रपटाची कथा कॉमेडी टाइपची आहे. व ह्या चित्रपटात कलाकारांची भरमार आहे व पूर्णपणे मसाला-पट बनविण्याचा प्रयत्न केला आहे. चित्रपट अशी ही फसवा फसवी मधील मुख्य कलाकार डॉ विलास उजवणे, संतोष मयेकर, अजय पाध्ये, संचीत यादव, ज्योति पाटील, रेखा चव्हाण, संजिवनी जाधव, दशरथ हातिसकर, उमेश ठाकुर, श्याम ठोंबरे व अन्य आहेत. त्याच बरोबर ह्या चित्रपटात नवतारका नाफिसा शेख चमकत आहे.

REGIONAL NEWS BHOJPURI

“KANOON HAMRA MUTTHI MEIN” Entered 11th Fantastic Week in Bihar UD Movie & Shri Ram Lakhan Production’s “KANOON HAMRA MUTTHI MEIN” has entered 11th fantastic Week at 7 cinemas in Bihar. The film is being produced by Deepa Narayan Jha and directed by Annand D. Ghatraj. It has story-screenplay & dialogues by S.K. Chauhan, music by Raj Sen-Dheeraj Sen, lyrics by Vinay Bihari, action by Jeetu Singh, editing by Shibu, art by Anjani Tiwari and cinematography by Narendra Patel. Co-producers : Aditya Narayan & Sonu Tripathi. It stars, Ravi Kissen, Rashmi (Divya) Desai, Rani Chatterjee, Monalisa, Alok Yadav, Brijesh Tripathi, Sunil Pal and introducing Shubham Tiwari. Udit Narayan presents the film. “NIRAHU ANADI” Dubbing Complee The entire dubbing of Modern Music Entertainment’s “NIRAHU ANADI” has been completed at Shakuntalam Studio on 9th Jan., 2010. The film is being produced by Arimardan Singh and written-directed by Avinash Tripathi, it has lyrics by Ramsevak Yadav ‘Preetam...

सल्लू, कैटरिना और एश्वर्य़ा एक स्टूडियो में

हाल ही में सलमान खान मुंबई में बांद्रा स्थित महबूब स्टूडियो के पास ऐश से टकराए थे। एक बार फिर वही इत्तफाक दोबारा हुआ और जगह भी महबूब स्टूडियो थी। सलमान अपनी आने वाली फिल्म वीर के लिए इंटरव्यू करने महबूब स्टूडियो पहुंचे। इसी स्टूडियो में ऐश, संजय लीला भंसाली की फिल्म गुजारिश के लिए शूटिंग कर रहीं हैं। इतना ही नहीं तो कैटरीना कैफ भी एक एड फिल्म की शूटिंग इसी स्टूडिओ में कर रही थी। साथ ही इन तीनों कलाकारों की कारें भी एक साथ पार्क की गई थी। अब इस बात को इत्तेफाक कहें या सलमान खान का लक... अब इसके आगे कुछ न कहें तो अच्छा रहेगा।

साल २०१० में रितिक रोशन की काइट्स का जलवा

साल 2010 की बड़ी फिल्मों में से एक रितिक रोशन स्टारर ‘काइट्स’ की रिलीज को लेकर दर्शकों में भारी उत्सुकता है। पिछले दिनों घोषित किया गया था कि यह फिल्म 14 मई को रिलीज होगी, लेकिन अब इसे एक सप्ताह आगे खिसका दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि फिल्म संभवत: 21 मई को रिलीज होगी। सच कहें तो रितिक रोशन की फिल्म का सभी को इंतजार रहता है, क्योंकि इस नायक की फिल्म थोड़ी-सी हटके होती है और यह फिल्म बच्चों के साथ बड़े और बुजुर्ग भी देख लेते हैं। वैसे तो इस फिल्म में रितिक रोशन ने बड़े कारनामे दिखाए है, जो फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों को अवश्य देखने को मिलेगा।