अमिताभ बच्चन और संजू बाबा एक साथ
बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ संजू बाबा यानी संजय दत्त एक बार फिर से जलवा दिखाने के लिए आ गए है। इरोस इंटरनेशनल की फिल्म अल्लादिन में बिग बी और संजू बाबा नया कारनाम दिखाने वाले हैं. इस फिल्म में मुख्य भूमिका रितेश देशमुख निभा रहे हैं।