Posts

Showing posts from August, 2009

अमिताभ बच्चन और संजू बाबा एक साथ

Image
बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ संजू बाबा यानी संजय दत्त एक बार फिर से जलवा दिखाने के लिए आ गए है। इरोस इंटरनेशनल की फिल्म अल्लादिन में बिग बी और संजू बाबा नया कारनाम दिखाने वाले हैं. इस फिल्म में मुख्य भूमिका रितेश देशमुख निभा रहे हैं।

अष्टविनायक - विघ्नेश्वर

Image
पुणे से ओझर गांव ८५ किलोमीटर है और यहां पर विघ्नेश्वर गणपति का महामंदीर है।

गणपति बापा मोरया

Image

सयाजी शिंदेचा रेडिमेड पंडित

द ग्रेट बंजारा बैनर खाली रेडिमेड पंडित या सयाजी शिंदे यांच्या मराठी चित्रपटाचा मुहुर्त स्टिवन मेंडोसा माजी महापौर यांच्या हस्ते नुकताच बैंक्वेट हॉल, मैक्सेस मॉलच्या समोर, भाईंदर येथे संपन्न झाला. रेडिमेड पंडित या चित्रपटाची निर्माती किशोर पवार यांची असून याला दिग्दर्शन प्रभाकर केदार यांचे आहे. सहनिर्माता संदिप कदम, संगीतकार प्रकाश आशिष, गायक संचिता जोशी, रानी कोर, संवाद अशोक रत्नपारखी यांचे आहे. या चित्रपटातील मुख्य भुमिकेत सयाजी शिंदे आहेत. या चित्रपटाचा मुहुर्त लावणी नृत्याने नवनृत्यागना प्रतिक्षा कापडनीस हिच्यावर चित्रीत करण्यात आला.

चित्रपट त्या रात्री पाऊस होता....

Image
मराठी चित्रपट रसिक आता खरोखरच चोखदंळ झाले आहेत, असे वाटते कारण तद्दन व्यावसायिक चित्रपटांना बगल देत चित्रपट निर्माते आणि दिग्दर्शक ही आवडीने प्रायोगिर विषयावर चित्रपट करू लागले आहेत, असाच एक चित्रपट म्हणजे त्या रात्री पाऊस होता... आता हा मराठी चित्रपट लवकरच शेमारू होम एंटरटेनमेंट छोट्या पडद्यावर आणत आहे. चित्रपटाची निर्मिती सुनिल फडतरे आणि सुप्रिया सुनिल फडतरे यांनी केली असून चित्रपटाला नरेंद्र भिडे यांचे संगीत लाभले आहे। चित्रपटाचे छायांकन चंद्रशेखर अय्यर यांनी केले आहे. चित्रपटाची कार्यकारी निर्माती जानकी अमृते असून चित्रपटात नरेंद्र भिडे यांचे संगीत लाभले आहे. चित्रपटात अमृता सुभाष, सयाजी शिंदे, सोनाली कुलकर्णी, संदीन मेहता आणि मिलिंद शिंदे यांच्या प्रमुख भूमिका आहेत.

चित्रपट गोष्ट छोटी डोंगराएवढी प्रदर्शनासाठी सज्ज

Image
कृषी प्रधान देशातला शेतकरी आज अतिशय खडतर परिस्थिति मध्ये जीवन जगतोय आणि दुस-या बाजूला शहरी नोकरदार, नवश्रीमंत वर्ग भौतिक सुख उपभोगत या सगळ्यापासून आज खूप दूर आणि अलिप्त उभा आहे आणि कॉपोरेट इंडिया चा डोलारा ज्याच्या आधारावर उभा आहे, त्या ग्रामीण भारतातल्या जनतेच्या मुलभूत गरजाही स्वातंत्र्यानंतरच्या ६० वर्षात प्रशासनाला पूर्ण करता आलेल्या नाहीत. पंचतारांकित हॉटेलात बसून इंडियन सुपरपॉवर होत असल्याच्या गप्पा मारल्या जातात आणि दुसरीकडे भ्रष्ट राज्यकर्ते अनेक चांगले प्रकल्प कागदावरच ठेवुन स्वताची पोटं भरत आहेत. या सर्व गोष्टीवर विचार करायला लावणारा मराठी चित्रपट म्हणजे... गोष्ट छोटी डोंगराएवढी. सयाजी शिंदे, मकरंद अनासपुरे, नागेश भोसले, लक्ष्मीकांत खाबीया, सुरेश सुवर्णा या पाच मित्रांनी एकत्र येऊन प्रेक्षकांना सकस आशयघन कलाकृती देण्याच्या उद्देश्यातून पेन्टगॉन प्रोडक्शन प्रा. लि. या चित्रपट निर्मिती संस्थेची स्थापना केली आणि त्यातून गल्लीत गोंधळ दिल्लीत मुजरा आणि गोष्ट छोटी डोंगराएवढी या दोन चित्रपटांची निर्मिती केली. त्यातील गल्लीत गोंधळ दिल्लीत मुजरा हा चित्रपट तिकीट बारीवर प्रचंड यशस्वी ...

मल्लिका शेरावत

Image
मल्लिका शेरावत ने हॉबनॉब्स रॉक स्टार के साथ किया रोक-एन- रोल

मुग्धा जलवा दिखाने के लिए आ गई

Image
फिल्म फैशन में मुग्धा गोडसे ने अपना ग्लैमरस जलवा दिखाया है और अब यही हसीना आने वाली फिल्म जेल और रोहीत शेट्टी की आल दी बेस्ट में भी जबरदस्त जलावा दिखा रही है। मुग्धा किस तरह का ग्लैमरस जलवा दिखाने वाली है, यह तो राज की बात है, लेकिन फिल्म देखने के बाद तो दर्शक खुद ही जान जाएंगे कि क्या खूबसूरत बला है मुग्धा। फिलहाल सिर्फ मुग्धा का ग्लैमरस फोटे देखकर ही अंदाज लगाना ही उचित रहेगा।

निरहुआ नं.१ हैदराबाद में

Image
भोजपुरी कलाकारों का उत्तर भारत में पापुलर होना तो स्वाभाविक है पर आज के भोजपुरी सिल्वर जुबली सुपर स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ व पाखी हेगड़े दक्षिण भारत में भी उतने ही पापुलर है जितने की उत्तर भारत में। इस जोड़ी को लेकर तीन वर्ष पूर्व हैदराबाद में एक भोजपुरी फिल्म बनी थी कईसे कहीं तोहरा से प्यार हो गईल। इस फिल्म के निर्माता थे हैदराबाद के ही नासीर जमाल और निर्देशक थे सुब्बाराव जो इसके पहले लगभग २० तेलगू फिल्मों का सफल निर्देशन कर चुके थे। फिल्म उत्तर भारत में तो सुपर डुपर रही तथा बाद में यह फिल्म तेलगू में डब होकर दक्षिण भारत में भी धूम मचाती रही। इस फिल्म में निरहुआ व पाखी की जोड़ी को दक्षिण में भी सफलता का एक नया आयाम दिया। इसी से प्रभावित होकर साउथ बेस निर्माता बी सोबुल सुब्बा रेड्डी ने निरहुआ और पाखी हेगड़े की इसी जोड़ी को लेकर फिल्म खिलाड़ी नं.१ का निर्माण किया। इस फिल्म का निर्देशक तेलगू के जाने माने निर्देशक एम रमन्ना थे। इस जोड़ी के कारण फिल्म उत्तर भारत में तो सुपर डुपर रही बाद में डब होकर दक्षिण में भी धूम मचाती रही। आज वहां का बच्चा-बच्चा निरहुआ व पाखी को पहचानने लगा है तथा उ...

कानून हमरा मुट्ठी में

Image
यू डी मूवी तथा श्रीराम लखन प्रोडक्शन कृत निर्मात्री दीपा नारायण झा और निर्देशक आनंद डी गहतराज की नई भोजपुरी फिल्म कानून हमरा मुट्ठी में एक्शन थ्रिलर है और अतिशीघ्र सिनेमाघरों में जाएगी। उदित नारायण द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में नेताओं के भ्रष्ट आचरण और लचर प्रशाशन-व्यवस्था का बेबाक चित्रण हैं। मौजूदा करप्ट सिस्टम में रहकर कैसे इस सड़ी व्यवस्था को समूल नष्ट किया जाए, यही इस फिल्म का मुख्य विषय भी है। इस फिल्म में रवि किशन व दिव्या देसाई की जोड़ी नए रंग रुप में दर्शकों को देखने को मिलने वाली हैं। रवि इस फिल्म में एक पुलिस आफिसर हैं, जो अपने पद पर बने रहकर ही इसकी विषबुझी जडे खोजने का संकल्प लेते हैं। रवि-रश्मि के साथ रानी चटर्जी और मोनालिसा फिल्म के अतिरिक्त आकर्षण है। सुनील पाल, बृजेश पाल, बृजेश त्रिपाठी और आलोक यादव प्रमुख सहयोगी कलाकार हैं। फिल्म के तीन गानों के दृश्य में आपको शिमला व कुल्लू मनाली के नजारे देखने को मिलेंगे।

भोजपुरी फिल्म जीये ना देब का फोटो शूट

Image
हनुमान सिने प्रोडक्शन कृत निर्माता विनोद भारती की भोजपुरी फिल्म जीये ना देब का फोटो शूट लोदी बंगलो, आदर्शनगर, अंधेरी में संपन्न हुआ है। इस फिल्म में दस गीत हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं अखिलेश यादव, रीना रानी, आनंद देव, श्रृति नायर, रजा मुराद व अन्य। फिल्म की शूटिंग मुंबई व बिहार के विभिन्न स्थलों पर अगले माह से आरंभ होगी।

मजेदार चुटकुला

मां दुखी होकर कह रही थी कि अभी तो लड़की के हाथ पीले करने हैं। बच्चा सुनकर मां से बोला कि क्या पीला रंग इतना महंगा हो गया है ?

कृपा शंकर सिंह - मनोज तिवारी फिल्म गोबर सिंह में

Image
कांग्रेस के कद्दावर नेता कृपा शंकर सिंह अब अपनी एक्टिंग के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर धमाने मचाने वाले हैं। कृपा शंकर सिंह और भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी एक साथ नजर आने वाले हैं भोजपुरी फिल्म मिस्टर गोबर सिंह में। मुंबई के रहेजा क्लासिक क्लब में मिस्टर गोबर सिंह का संगीत तालियों की भारी गड़गड़ाहट के बीच खुद कृपा शंकर सिंह और मनोज तिवारी की मौजूदगी में लांच किया गया। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं मनोज तिवारी, कृपा शंकर सिंह, पारूल यादव, रिंकू घोष, नवल किशोर, जयश्री टी, फूल सिंह, राजेश तोमर, राकेश त्रिपाठी, मोना रे, प्रभुनाथ और विकास सिंह।

राकेश की सजनी हैं आरती पटेल

Image
ओम मोशन पिक्चर्स लि. कृत दीपल पांडेय की गुजराती फिल्म एक खूबसूरत और मनोरंजक फिल्म है। फिल्म के निर्देशक हैं हिंदी भोजपुरी के स्थापित निर्देशक रवि सिन्हा और नायक हैं स्नेह ना सरपण फेम राकेश पांडे। राकेश पांडेय ने अपनी पहली ही फिल्म में दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में राकेश का नया रुख आपको रोमांचित कर देगा। फिल्म में राकेश की सजनी हैं आरती पटेल। दूसरी जोड़ी हीतू कानोडिया और मीनाक्षी की हैं। साथ में हैं जीतू पांडेय, शुभलक्ष्मी और मित्तल। इस मनोरंजक फिल्म के लेखक मूलराज राजदा हैं। गीतकार केशव राठौड़ और संगीतकार वकील बाबू हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग गांधीनगर (गुजरात) में की गई है।

फिल्म चम्पा चमेली के पूरी होने के उपलक्ष्य में शानदार पार्टी

Image
भोजपुरी के नए सितारे के रूप में उभर रहे कलाकार साहिल खान ने एक शानदार पार्टी एस्केप क्लब में फिल्म चम्पा चमेली के पूरी होने के उपलक्ष्य में आयोजित की थी। हनुमान सिने प्रोडक्शन द्वार निर्मित इस फिल्म के निर्माता बिनोद भारती है और निदेर्शक संजय सिन्हा। साहिल की इस पार्टी में भोजपुरी सिने जगत की कई नामी हस्तियां पधारी और आशीर्वाद दिया। साहिल की सफलता की कामना करने वालों में कुणाल सिंह, रजा मुराद, राजेन्द्र जैन, जयश्री टी, जय प्रकाश कर्नाटकी, राजकुमार पांडेय, हैरी फर्नाडीस, गौरव घई और शास्त्री क्रिएशंस के डॉ. वीरेन्द्र तिवारी प्रमुख व्यक्ति थे।

पवन की चोरवा बनल दामाद

Image
भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह अब सिनेमा के परदे पर चोरी करते नजर आएंगे। जी हां, चोर भी एसा जो दामाद बनकर चोरी करता है। इस फिल्म का नाम है चोरवा बनल दामाद, जिसका निर्माण निर्माता अनिल अग्रवाल और निर्देशक रजनीश कुमार त्यागी कर रहे हैं। चोरवा बनल दामाद का मुहूर्त काफी धूमधाम से मुंबई के अंधेरी स्थित आर्यन स्टूडियो में किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पवन सिंह ने साफ कहा कि चोर टाइयल की फिल्में मेरे लिए हमेशा लकी रही हैं। मैं इसके पहले हाजीपुर में चोर जी नमस्ते की शूटिंग कर रहा था तभी मुझे पता चला कि मेरी फिल्म तोहार जोड़ नइखे कवनो केहू तू बेजोड़ बाडू हो सुपर डुपर हिट हुई है और आज जैसे ही मैंने चोरवा बनल दामाद के गाने की रिकार्डिंग शुरु किया मुझे पता चला कि मेरी दूसरी फिल्म पवन पुरवइया भी सुपर डुपर हिट हुई है। चोरवा बनल दामाद भी दर्शकों को जरुर पसंद आएगी। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं पवन सिंह, रूबी सिंह, सीमा सिंह, अली खान, अमृतपाल, नीलिमा सिंह, माया यादव और जय सिंह। फिल्म की शूटिंग २८ अगस्त से गुजरात के राजपिपला में शुरु होने वाली है।

शाहरुख हिंदी में तो, भोजपुरी फिल्मों में किंग बने निरहुआ

Image
फिल्मों में शाहरुख खान को उनकी फिल्मों की सफलता के कारण किंग कहा जाता है उसी प्रकार भोजपुरी फिल्मों में इस सम्मान का हकदार केवल और केवल सिल्वर जुबली सुपर स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ को ही है। उनकी फिल्मों की अपार सफलता के कारण उन्हें भोजपुरी का किंग यानी बादशाह कहा जाने लगा है। और एसा हो भी क्यों नहीं... इस वर्ष २००९ में उनकी रिलीज सभी फिल्मे सुपरहिट रही है। इतनी सफलता तो दरअसल किसी भी अन्य भाषा के कलाकार को नहीं मिली है।

तनुश्री व उदिता की फिल्म रोक

Image
अपने ग्लैमर के लिए मशहूर दो हीरोइनें तनुश्री दत्ता व उदिता गोस्वामी एक साथ पहली बार एक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म रोक में काम कर रही है। रोक एक हॉरर कहानी है जो सुपर नेचुरल होने के साथ प्रत्यक्ष अनुभवों पर भी आधारित है जो दर्शकों को उसके डरावने पन वल सस्पेंस के कारण पैदा होने वाले मनोरंजन के कारण दर्शकों को फिल्म के अंत तक अपनी सीट से बांधे रखेंगी। इस फिल्म रोक के प्रस्तुतकर्ता है आइकोन फिल्म्स व निर्माता हैं कृष्ण चौधरी, सुमीत सहगल एवं विपिन जैन। फिल्म का निर्देशन कर रहे है राजेश रणशिंगे जो इसके पहले कई डरावने हॉरर टी वी सीरियल बना चुके है जिनमें प्रमुख है श श श... कोई है, आहट एवं सी.आई.डी.। फिल्म में तनुश्री व उदिता पहली बार बहनों का किरदार कर रही है। तनुश्री इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित है। वह बताती है कि हर कलाकार कुछ नया व हटके करना चाहता है व अपने टैलेंट को विभिन्न किरदारों के माध्यम से दर्शकों के सामने लाना चाहता है। मैं भी कुछ नया व अलग करने की चाहत में इस फिल्म को स्वीकार किया है। मैं नहीं चाहती थी कि लोग मेरे केवल ग्लैमर रुप को ही जाने सो मैंने इसके लिए हॉरर फिल्म का च...

बाल बाल बचे अभिषेक और रवि किशन

Image
फ़िल्म रावण की शूटिंग के दौरान एक हाथी के पागल होने से हुए हादसे में अभिषेक बच्चन और भोजपुरिया सुपर स्टार रवि किशन जहाँ बाल बाल बच गए वहीँ हाथी के महाबत को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हादसे की वजह से मणिरत्नम ने फिल्माए जा रहे दृश्य को बीच में ही रोक कर पूरी यूनिट को उटी भेज दिया और मृतक के परिजनों को पाँच लाख रूपये दिए। मिली जानकारी के अनुसार केरल के त्रिशुर में जंगल के बीच स्थित वाटर फाल के पास अभिषेक बच्चन और रवि किशन का एक दृश्य फिल्माया जा रहा था, इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन वेनिटी वैन में आराम कर रही थी। इस दृश्य के पहले वाले दृश्य के लिए मणिरत्नम ने वहां कई हाथियों का इंतजाम किया था। दृश्य पूरा होने के कारण महावत हाथी को वापस ले जा रहा था। उसी दौरान अचानक हाथी ने महाबत को अपने सूँड से उठा लिया और इधर उधर भागने लगा। इसके कारण सेट पर भगदड मच गई । अभिषेक और रवि किशन भी वहां से किसी तरह निकल गए। इस बीच पागल हाथी ने अपने महावत को जमीं पर पटक कर उसकी हत्या कर दी। इस हादसे की वजह से मणिरत्नम ने तत्काल शूटिंग रुकवा दी और यूनिट को उटी रवाना कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक और रवि...

स्वप्न फल

यदि कोई व्यक्ति सपने में श्री गणेश जी का दर्शन करना अत्याधिक शुभ होता है।

अष्टविनायक - महागणपति

Image
पूणे से राजनगांव ६५ किलोमीटर है और यहां पर महागणपति का भव्य मंदीर है।