फिल्म ‘सिलसिला’ में पहले परबीन बॉबी और स्मिता पाटील को लिया था
अंदर की बात
फिल्म ‘सिलसिला’ में पहले परबीन बॉबी और स्मिता पाटील को
लिया था
बॉलीवुड़ की दुनिया
में कुछ भी संभव है, क्योंकि असंभव कुछ भी
नहीं है। दरअसल, हुआ यह था कि यश चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म ‘सिलसिला’ की पहले दिन की शूटिंग शुरु हो गई थी और इस
फिल्म के लिए पहले संजीव कपूर और अमिताभ बच्चन के अपोजिट में परबीन बॉबी और स्मिता
पाटील को कास्ट किया था। इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ पहले दिन की शूटिंग भी
संपन्न हुई थी, लेकिन क्या बात हो गई पता नहीं, दूसरे दिन यश चोपड़ा ने फिल्म से परबीन बॉबी और स्मिता पाटील को बाहर कर
दिया और रेखा व जया को ले लिया।
Comments