मिस डीवा यूनिवर्स २०१७ (टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप) के आउटडोर पार्टनर ग्लोबल एडवर्टाइज़र्स
मुंबई में मिस डीवा यूनिवर्स २०१७ इंवेट के दौरान बॉलीवुड स्टार्स ने अपने जलवे दिखाए। इस ग्लैमरस इवेंट के आउटडोर पार्टनर ग्लोबल एडवर्टाइज़र्स है।
इस इवेंट पर ग्लोबल एडवर्टाइज़र्स के एमडी श्री संजीव गुप्ता उपस्थित थे। यहां मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकीं ऐक्ट्रेस लारा दत्ता ने भी शिरकत की। लारा एक खूबसूरत ड्रेस में अपने अलग अंदाज और अदाओं के सथ नजर आईं।
आपको बता दें कि लारा ने मिस डीवा यूनिवर्स के कंटेस्टेंट्स को ग्रूम किया। इस मौके पर लारा दत्ता क अलावा राजकुमार राव, त्रिशा सूद, विज्रेद्र सिंह, रॉकी एस भी मौजूद थे।
रेड कार्पेट पर मिस डीवा २०१७ की खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने भी बेहतरीन लुक और ड्रेसेज के साथ ग्लैमरस जलवे बिखेरे। मिस डीवा यूनिवर्स – श्रद्धा शशीधर, मिस डीवा सुपरनेशनल – पेडेन ओगमु नामग्या, मिस डीवा इंटरनेशनल – अपेक्षा पोरवाल।
Comments