Poor Publicity की वजह से ‘द साइलेंस’ बॉक्स ऑफिस पर FLOP
पिछले दिनों निर्देशक गजेंद्र अहिरे और कुछ अमराठी निर्मार्ताओं की मराठी फिल्म ‘द साइलेंस’ रिलीज हुई थी, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा। वैस तो, गजेंद्र की फिल्में तो कला सिनेमा टाइप की होती है और वह मराठी दर्शकों को खींच नहीं पाती। यह जगजाहिर बात है। इतना ही नहीं, तो इस फिल्म की पब्लिसीटी भी काफी पूअर टाइप की हुई थी, जो फिल्म को लेकर डूब गई।
Comments