हम काले हुए तो क्या हुआ दिलवाले है...
फ्लैशबैक – रेखा
हम काले हुए तो क्या हुआ दिलवाले है...
फिल्म ‘सावन भादो’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पर्दापण
करने वाली अभिनेत्री रेखा को रातों-रात स्टारडम का मजा चखने को मिला। इस फिल्म में
नायक ने फिल्म की शूटिंग के वक्त सेट पर रेखा का डायरेक्ट जबरदस्त चुंबन लेकर
खलबली मचा दी थी और फिर क्या बॉलीवुड़ में इस फिल्म ने चार चांद लगा दिए।
इतना ही नहीं तो जब रेखा की बॉलीवुड़
में एंट्री हुई थी, कई लोगों ने उनके
काले रंग पर मजाक उड़ाया था और कई तरह की टिप्पणियां भी की थी, लेकिन इसके बावजूद रेखा ने अपनी अदाकारी बलबूते सभी का मूंह बंद कर दिया
और साबित कर दिया कि हम काले हुए तो क्या हुआ दिलवाले
है...
Comments