प्रियंका के हॉलीवड़ कैरियर पर लगा दाग
प्रियंका चोप्रा ने अभी तक बॉलीवुड़ की हिंदी फिल्मों में अच्छा-खासा
नाम कमाया था और इसी तरह का कारनामा करने के लिेए प्रियंका हॉलीवुड़ में पहुंच गई
थी, लेकिन
वहां पर तो उनके कैरियर पर दाग लगने की नौबत आ गई है।
दरअसल, प्रियंका अमेरिका में एक टेलीविजन शो कर रहे है और इन दिनों उस शो की
टीआरपी रेटींग काफी कमजोर चल रही है। इसलिए शो के कर्ता-धर्ता काफी परेशान है।
प्रियंका भी इस शो की टीआरपी बढ़़ाने का प्रयास कर रही है, लेकिन कुछ काम बन नहीं रहा है और यह शो
बंद होने के कगार पर है। अब तो प्रियंका के हॉलीवड़ कैरियर पर दाग लगने की नौबत आ
गई है।
Comments