हिंदी फिल्म ‘मैंने जीना सीख लिया’ की म्यूजिकल लॉन्चिग
शबू
किरण प्रोडक्शन प्रस्तुत हिंदी फिल्म ‘मैंने जीना सीख लिया’ की म्यूजिकल लॉन्चिग के
मुंबई के अंधेरी स्थित एबी साऊंड स्टूडियों में नवोदित गायिका द्वारा गाए गीत से
हुई। गीत के बोले थे – वो पल, समझो तेरे गुजारे....’।
गीत को संगीत से सजाया है राजा अली ने। फिल्म के निर्माता किरण कुमार टिटोरिया और
सह-निर्माता निशिकांत जैन और संदीप कुमार राइजादा है। फिल्म के निर्देशक संदिप
कुमार और लेखक सौरभ भारद्वाज है। इस फिल्म के बारे में कुल मिलाकर छह गीत है और इसमें
एक धमाकेदार आयटम नंबर भी है। आयटम नंबर के बोल है – रात में तो सोई खटका के नीचे,
बिछुवा ने डंग मारा लहंगा के नीचे...।
इस
फिल्म में नायिका सुमन लेगी मुख्य भूमिका में है और अन्य कलाकारों में जरीना वहाब,
आर्यन वैद्य, यशपाल शर्मा और रजा मुराद है। साथ ही एक-दो
कलाकारों का चयन होना अभी बाकी है। फिल्म की शूटिंग एक ही शेड्यूल में फरवरी माह
के मध्य में मेरठ के अलग-अलग लोकेशन पर होने वाली है। कुछ हिस्सों की शूटिग मुंबई
में होगी। पानी और जमीं के विवादित मुद्दे पर फिल्म की कहानी है और इस फिल्म के
जरिए सच्चाई दिखाने का अनोखा प्रयास किया जा रहा है।
Comments