तीसरे ब्राईट अवार्ड
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, हृतिक रौशन, अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, डेज़ी शाह, सोनू सूद, क्रिकेटर युवराज सिंह तीसरे ब्राईट अवार्ड में पेनिनसुला ग्रैंड होटल आए
ब्राईट के योगेश लखानी ने तीसरा ब्राइट अवार्ड अंधेरी के पेनिनसुला ग्रैंड होटल में आयोजित किया, जहाँ समाज के हर क्षेत्र से लोगों को आमंत्रित किया गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, हृतिक रौशन, रणबीर कपूर, सोनू सूद, गुरमीत राम रहीम इंसान, अभिषेक बच्चन, डेज़ी शाह, अनुस्मृति सरकार, राहुल वैद्य, विनोद कांबली, एंड्रिया डिसूज़ा और कई जानेमाने फिल्म और टीवी कलाकार इस भव्य इवेंट पर आए। योगेश लखानी ने न केवल अवार्ड का आयोजन किया बल्कि ब्राइट का सैतीसवाँ एनिवर्सरी और अनुग्रह का पहला जन्मदिन मनाया। सिद्धार्थ कानन और शेखर सुमन ने अवार्ड शो में एंकरिंग की। इस अवार्ड में संदीप बत्रा, देवयानी मजूमदार, एकता जैन, गणेश आचार्या, श्री राजपूत, मीत ब्रदर्स, अभिषेक रे ने परफॉर्म किया। राजा अबरोडिया फिल्म का पोस्टर भी रिलीज़ हुआ। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने योगेश लखानी के स्पेशल पब्लिक अवेयरनेस कैंपेन को लांच किया।
Comments