नाना पाटेकर को ‘नटसम्राट’ के बाद हिंदी फिल्म ‘वेडिंग एनीवर्सरी’ में बेहतर परफॉर्मेंस देने का मौका मिला


नाटक हो या सिनेमा अभिनेता नाना पाटेकर का अभिनय दमदार और परफॉर्मेंस लाजवाब होता है। उनकी काम करने की अदा और डॉयलॉग डिलीवर करने कला को देखने के लिए ही खास करके दर्शक थिएटर में जाता है। हर साल में एक ही फिल्म करते है, लेकिन वह एक फिल्म सौ फिल्म के बराबर होती है। साल २०१७ में नाना पाटेकर की फिल्म वेडिंग एनीवर्सरी १७ फरवरी, २०१७ को रिलीज होने वाली है। मुंबई के जुहू स्थित सन एंड सैंड होटल में इस फिल्म का म्यूजिक रिलीज इवेंट संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मिडिया से बातचीत करते हुए अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि मराठी सिनेमा नटसम्राट के बाद हिंदी फिल्म वेडिंग एनीवर्सरी में बेहतर परफॉर्मेंस देने का मौका मिला है। मैं एक कलाकार हूं और अपने कैरेक्टर को पूरा न्याय देना का काम करता हूं। इस फिल्म का विषय बॉलीवुड़ की मारधाड फिल्मों से बहुत ही अलग है और इस तरह की फिल्में बनाने का जोखिम कोई उठाता नहीं, लेकिन यह जोखिम भरत शाह और निर्देशक शेखर एस झा ने उठाया है। इस फिल्म में सबकुछ स्वाभाविक है और इस फिल्म के कैरेक्टर में मैं इतना एकरुप होता गया कि गोवा में ५० दिन का शेड्यूल पूरा कैसे और कब हो गया, यह पता ही नहीं चला। दर्शकों को हटके लवस्टोरी वाली फिल्म देखने को मिलेगी, जिससे उनको सुकुन मिल सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर