भरत शाह


भरत शाह – नाना पाटेकर की अलग टाइप की फिल्म है। जिसमें म्यूजिक अच्छा बना है और इस फिल्म में पांच गीत है, जो अलग-अलग अंदाज के है। एक धमाकेदार आइटम नंबर भी है। निर्देशक शेखर एस झा ने बड़ी ही लगन और मेहनत के साथ फिल्म बनाई है, जो दर्शकों को जरुर पसंद आ जाएगी। इस पर कोई संदेह नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर