आज के युवा वर्ग पर बनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘ लव के फंडे ’ का निर्माण एफआरवी बिग बिजनेस एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बैनर तले किया गया है। ‘ लव के फंडे ’ में मुख्य रुप से चार हीरो और चार हीरोईन है , जिसके इर्दगिर्द पूरी कहानी घूमती है। इसमें एक शादीशुदा जोडी है , एक लिविंग रिलेशन में रहनेवाली जोडी है , दो बैचलर है , जोकि आज की युवा पीढ़ी की तरह गर्लफ्रेंड बदलते रहते है। यह फिल्म पूरी तरह युवा बेस कंटेट से भरपूर है। कॉलेज में बिताए यादगार पलों को देखने के लिए जुलाई माह में प्रदर्शित होने वाली रोमांटिक , सेक्सी और कॉमेडी से मदमस्त फिल्म ‘ लव के फंडे ’ एक बार जरुर देखें। इस फिल्म में कुल पांच गीत है – नैना शातिर बडे (गायक सुखविंदर) , तेरे कुडी (गायक मिका) , ये प्यार है (गायक जावेद अली) , टाइटल सांग ‘ लव के फंडे (गायक जोजो) , आइटम नंबर ‘ अमूल मस्का ’ (गायक खुशी ठाकूर) है। इसमें रोमांटिक , आइटम , इमोशनल सभी तरह के गीत है, जो लोगों को काफी पसंद आएंगे। संगीत प्रेमियों की कसौटी पर खरा उतरेंगे। फिल्म के मुख्य कलाकार शालीन भनोट , ऋषांक तिवारी , रितिका गुलाटी , हर्षवर्...