Posts

Showing posts from March, 2015

‘जरा हटके’ संगीत असलेला मराठी चित्रपट ‘ऋण’ चे म्यूजिक लांच

Image
‘ ऋण ’ या आपल्या पहिल्याच मराठी चित्रपटाद्वारे हिंदीतील संगीतकार जोडी संगीत हळदीपूर - सिद्धार्थ हळदीपूर नाविन्यपूर्ण चालींसह ‘ जरा हटके ’ संगीत घेऊन अवतरले आहेत . १८ मार्च २०१५ रोजी अंधेरी स्थित जुहू येथील शीशा मध्ये ह्या चित्रपटाचे म्यूजिक लांच करण्यात आले .’ श्री समर्थ इंटरनेशनल फिल्म्स ’ द्वारे मुकुंद म्हात्रे व एकनाथ भोपी निर्मित ’ ऋण ’ या आगळीवेगळी संकल्पना आणि कथानक असलेल्या चित्रपटाचे संगीत देखील आगळेवेगळे , ’ जरा हटके ’   आणि सुरमयी आहे . चित्रपटाचे लेखक - दिग्दर्शक विशाल गायकवाड आहे .

‘दिल - ए - नादान’

Image
हरि ओम फिल्म कॉरपोरेशन द्वारा प्रस्तुत ‘दिल-ए-नादान’ का संगीतमय मुहूर्त गत दिन जिग-जैग स्टूडियो में गाने की रिकॉर्डिंग के साथ हुआ। संगीतकार दामोदर राव ने अपने ही स्वर में मुहूर्त गीत रिकॉर्ड करवाया। इस अलबम में तीन गीत होंगे, जिसे अवनीश राही ने लिखे हैं। ‘दिल-ए-नादान’ एक हिंदी वीडियो एलबम है, जिसके निर्माता रणजीत सिंह नेगी व अनिल बाबा हैं। अनिल बाबा ही इसके निर्देशक हैं, डी.ओ.पी. शैलेंद्र सिंह हैं, संपादक पराग चौधरी और नृत्य निर्देशक पराग प्रयास हैं। इस म्युजिकल रोमांटिक अलबम के मुख्य मॉडल हैं – गौरव सिन्हा और सोनिया ओझा। शेष कलाकार – मॉडल का चयन शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।

दो भाईयों के आपसी प्रेम की कहानी है ‘भाई के खातिर’ – मनोज कुमार सिंह

Image
मनोज फिल्मस के बैनर तले बनी ‘भाई के खातिर’ को सेंसर बोर्ड ने ‘यू/ए’ प्रमाणपत्र के साथ पास कर दिया है। इसके निर्माता मनोज कुमार सिंह है और निर्देशक अमर पांडेय। निर्माता मनोज सिंह से फिल्म को लेकर विस्तृत बातचीत हुई। प्रस्तुत है उस बातचीत के संक्षिप्त अंश : कैसी फिल्म है ‘भाई के खातिर’? — टाइटल से स्पष्ट है यह भाई-भाई के बीच की कहानी है। हमारी फिल्म दो भाईयों के आपसी लगाव, समपर्ण और त्याग की कहानी है। भोजपुरी में संभवत दो भाईयों को लेकर इस तरह की कोई फिल्म नहीं आई है। क्या अलग है, थोड़ा हमें भी सुनाइए ? — बड़ा भाई छोटे भाई को बड़ा आदमी बनाने के लिए हमेशा लगा रहता है। उसकी पढ़ाई निरंतर बिना किसी विघ्न-बाधा के चलती रहे, यही हमेशा सोचता रहता है। छोटा भाई के ऊपर से ध्यान कहीं, इधर-उधर न हो जाए, इसके लिए वह अपना विवाह नहीं करने का निर्णय लेता है। फिर तो इसका नाम होन चाहिए था – ‘भाई के खातिर कुंवारे रहब’ ? — ( हंसते हैं) लेकिन छोटा भी कम नहीं है। वह गांव आने पर अपने लिए नहीं, अपने भाई के लिए लड़की खोजना शुरु करता है। फिर क्या होता है ? — यही तो थिएटर में देखने वाली ...

‘दण्डनायक’ में आनंददेव और प्रियंका की रोमांटिक जोडी

Image
आनंद देव मिश्रा और प्रियंका पंडित निर्माता रितु श्रीवास्तव और आदित्य श्रीवास्तव की भोजपुरी फिल्म ‘ दंडनायक ’ में प्रेमी-प्रेमिका के रुप में नजर आएंगे। दोनों का रोमांस लखनऊ की गलियों में बस परवान चढ़ने ही वाला है। इस फिल्म के निर्देशक रामपास सिंह है। रामपाल सिंह इस जोड़ी से क्या-क्या करवाएंगे, यह प्रमोद पांडेय अपने कैमरे में कैद करेंगे। नृत्य-निर्देशक संजय कोर्बे के दिशा-निर्देश पर प्रियंका ठुमका लगाएंगी और आनंद देव उसके पीछे दीवानों की तरह भागते नजर आएंगे। आनंद-प्रियंका के साथ-साथ यश मिश्रा और पूनम दुबे की दूसरी रोमांटिक जोड़ी है। इनके बीच संजय पांडेय, साहिल शेख खलपुरुष हैं और विनय श्रीवास्तव एक विशिष्ट चरित्र भूमिका में होंगे। प्यारेलाल यादव व शेखर मधुर के गीतों के लिए धनंजय मिश्रा का मधुर संगीत है। आनंद-प्रियंका के लिए धनंजय ने एक विशेष रोमांटिक धुन बनाई है, जिसे फिल्माने की तैयारी चल रही है।

‘आई एम नॉट ए किड’ गणपतिपुले में फिल्मांकन

Image
निर्देशक आदर्श जैन न राधाकृष्ण प्रोडक्सन के बैनर तले बन रही अपनी नई फिल्म की दस दिवसीय शूटिंग रत्नागिरी के गणपतिपुले के आसपास के सुरम्य मनमोहक स्थलों में पूरी की। राजन सिंह द्वारा निर्मित हो रही इस फिल्म का शीर्षक है ‘ आई एम नॉट ए किड ’ । आदर्श जैन द्वारा दिग्दर्शित हो रही इस फिल्म में विनय जोशी , कृष्णा पटेल , विजय , श्रेया अग्रवाल इत्यादि की प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म में मिलन हरीश का मधुर संगीत है। इसमें आशिकी-२ फेम अनामिक का संगीत संयोजन है। फिल्म के अगले शैड्यूल की शूटिंग उदयपुर (राजस्थान) में होगी।

होली के मौके पर सोफ़िया हयात का ग्लैमरस फोटो शूट कराया

Image
होली के मौके पर सोफ़िया हयात का ग्लैमरस फोटो शूट कराया सोफ़िया हयात अपनी फिल्म सिक्स एक्स और अपनी एल्बम मैं लड़की हूँ के लिए मुंबई में होली के मौके पर फोटो शूट कराया। फिल्म को संदीप शुक्ला और चंद्रकांत सिंह गॉडफादर फिल्म्स के बैनर तले बन रहे है। सोफ़िया ने मलाड के कोको आइलैंड पर फोटो शूट कराया।

फिल्म ‘दंडनायक’ में पूनम दुबे बनी दबंग पत्रकार

Image
महिला पत्रकार की भूमिका निभाने की हर अभिनेत्री की ख्वाईश होती है। पत्रकारिता है ही ऐसा काम कि सिनेमाजगत का हर नायक नायिका पत्रकार की भूमिका निभाने को लेकर हमेशा आतुर रहता है। भोजपुरी सिनेमा की हाट क्वीन पूनम दुबे अब जल्द ही आपको दबंग पत्रकार की भूमिका में नजर आयेंगी फिल्म दंडनायक में। इस फिल्म में पुनम दुबे के नायक हैं यश मिश्रा। यह इस फिल्म में दबंग पुलिस वाले की भूमिका में होंगे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही पूनम और यश के उपर एक अलबम का गाना भी फिल्माया गया। इस अलबम में कुल ९ गाने होंगे जिसमें यश और पूनम का जलवा देखते ही बनेगा। फिल्म दंडनायक में पूनम और यश के साथ साथ भोजपुरी फिल्मों के चर्चित खलनायक संजय पांडे भी अपना जलवा दिखाते नजर आयेंगे। इस फिल्म को लेकर पूनम दुबे काफी उत्साह में हैं और कहती हैं जाहिर सी बात है मेरा रोल येसा है इस फिल्म में कि बस पुछिये मत। मैं इस फिल्म में पहली बार निर्देशक रामपाल सिंह के साथ काम कर रही हूं और मुझे जब फिल्म में मेरा रोल बताया गया तो मैं खुशी के मारे चौक गयी थी। फिल्म के निर्माता रितु श्रीवास्तव और आदित्य श्रीवास्तव   ...

एक अर्थपूर्ण फिल्म है ‘भाई के खातिर’ निर्देशक अमर पाण्डेय

Image
अमर पाण्डेय के निर्देशन में उनकी पहली फिल्म आ रही है – ‘ भाई के खातिर ’ । इसके पहले वह दर्जन भर म्यूजिक वीडियो का निर्देशन कर चुके हैं। कोलकाता में कामकाज शुरु करने के बाद अमर मुंबई फिल्मों में अपना भाग्य आजमाने आ गए। मुंबई में आधी दर्जन फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक काम करते-करते उन्हें ‘ भाई के खातिर ’ मिली। प्रस्तुत है अमर पाण्डेय से हुई बातचीत के अंश – ‘ भाई के खातिर ’ कैसी फिल्म बनी है ? — ‘ भाई के खातिर ’ एक संपूर्ण पारिवारिक फिल्म है , एक अर्थपूर्ण फिल्म है , जिसमें पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों का विशेष महत्व दिया गया है। यह दो भाईयों के आपसी प्रेम और त्याग की कहानी है। आज की तिथि में भाई-भाई के बीच दूरियां बढ़ गई हैं। ऐसे में इस फिल्म द्वारा उनके बीच के प्रेम को प्रगाढ़ करने की कोशिश की गई है। दो भाई है। बड़ा भाई छोटे के कैरियर के लिए शादी नहीं करना चाहता , उधर छोटा अपने बड़े भाई के लिए लड़की देखता जा रहा है। कौन-कौन हैं इस फिल्म में ? — दीपक सिन्हा , सतीश सिंह. सुमोना दत्ता गुप्ता , नेहा पांडेय , प्रणव चौधरी, रोहित प्रजापति और मनोज कुमार सिंह। इस...