Director-Writer Basu Chatterjee is no more



बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक और लेखक बासु चटर्जी का 90 साल की उम्र में आज सुबह 8.30 बजे मुम्बई के सांताक्रूज स्थित उनके घर पर निधन हो गया है। बासु दा कई माह से बीमार चल रहे थे और उन्हें पहले से ही डायबीटीज व हाई ब्लड प्रेशर संबंधी बीमारी थी।

बासु चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत एक इलस्ट्रेटर और कार्टूनिस्ट के तौर पर अपने दौर के लोकप्रिय साप्ताहिक अखबार 'ब्लिट्ज' से की थी।

सादर नमन बासु दा.....!

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर