स्वरुप भालवंकर का नया गाना लॉकडाउन मंदी खूब धमाल मचा रहा है


जानेमाने सिंगर और कंपोज़र स्वरूप भालवंकर हर गाने में कुछ नया लेकर आते हैं। अभी कोरोना वायरस से लॉकडाउन में जो बाजार में मंदी आई है उसी पर गाना बना डाला लॉकडाउन मंदी।  इस गाने को ख़ुद गाया और कम्पोज़ किया है। इस गाने की शूटिंग मलाड के बंगले में की गई। इसे निर्देशित किया है जानेमाने निर्देशक जगमीत बाल ने। इस गीत में कॉमेडियन जिमी मोज़ेज़ ने एक नहीं बल्कि चार चार किरदार किये हैं। ये गीत लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। ये गीत स्वरूप भालवंकर ने अपने यूट्यूब पेज पे डाला है। स्वरूप कहते हैं की - इस तीन महीने के लॉकडाउन में मैंने चार गाने बनाये और रिलीज़ किये। मेरे गीत हैं - ये दिन भी ढलेगा जो टी सीरीज़ ने रिलीज़ किया था , एक गीत है विट्ठल अभंग जो मैं १ जुलाई को रिलीज़ करूँगा क्यूंकि १५ जून से महाराष्ट्र के लोग पंढरपुर भगवान विट्ठल के दर्शन के लिए आते हैं।  ये गीत बनाने का एक मक़सद भी था की मैं लोगों को इस टेंशन के माहौल में थोड़ा हँसा सकूँ।
 
https://www.youtube.com/watch?v=33HLFszT0wE

Comments

Unknown said…
Khoop chaan swaroop

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर