शाहीद की पाठशाला

कमीने बॉय शाहिद कपूर काफी चुलबुला और शर्मिले किस्म का नायक है और इसलिए उसे लवर-बॉय का किरदार खूब भाता है। मगर इस बार शाहिद कपूर ने थोड़ासा हटके किरदार निभाया है और इस फिल्म का नाम है पाठशाला। इस फिल्म में शाहिद ने गुरु यानि टीचर की भूमिका निभाई है। साथ ही इस फिल्म में शाहीद कपूर के साथ नाना पाटेकर और आएशा टाकिया भी है। अब फिल्म पाठशाला में शाहीद कपूर बच्चों को किस तरह पाठ पढा़ता है, यही तो पते की बात है, जो फिल्म देखने के बाद ही सही मायने में पता चल जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे