परदे के पीछे - फिल्म सावन भादो

पुराने जमाने की बात करें तो निर्माता- निर्देशक मोहन सहगल की फिल्म सावन भादो जरुर याद आती है। यह फिल्म इसलिए याद आती है, क्योंकि इसमें रेखा ने फिल्म के हीरो को गरमागरम किसिंग शॉट जो दिया था, पंरतु परदे के पीछे की बात कुछ और ही है।
बॉलीवुड के जानकारों के मुताबिक रेखा और नविन निश्चल के ऊपर लव-सीन फिल्माया जा रहा था और दो-तीन बार रिहर्सल करने के बाद फायनल शॉट लेने की तैयारी हो गई। डायरेक्टर साहब ने नविन निश्चल को पूरी तरह से समझाया कि यह शॉट किस तरह से करना है, मगर रेखा को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। कैमरा शुरु होते ही रेखा और नविन निश्चल का लव-सीन शुरु हो गया और डायरेक्टर साहब के आदेश के अनुसार नविन निश्चल ने रेखा का सचमुच जोरदार चुम्मा ले लिया और रेखा तो हक्का-बक्का रह गई। इसी वजह से यह फिल्म बॉलीवुड की गलियों में काफी चर्चा बटोर चुकी है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर