पा के लिए सलमान को नो-इन्वाइट

फिल्म पा का शानदार प्रिमियर मुंबई स्थित वडाला के आयमेक्स थिएटर में संपन्न हुआ। इस स्पेशल प्रिमियर के लिए बॉलीवुड की सभी जानी-पहचानी हस्तियों ने अपनी दस्तक दी थी। इस प्रिमियर शो में तो आमिर खान और शाहरुख खान ने तो जोरदार हाजिरी लगाई थी, पंरतु इसमें तीसरे खान यानि सलमान खान की कमी थी, लेकिन क्या करें इस स्पेशल शो के लिए सल्लू मियां को इन्वाइट ही नहीं किया था।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर