बोहलोल दाना का म्यूजिक लांच


बोहलोल दाना - ए सेज ऑफ बगदाद का म्यूजिक एक भव्य समारोह में प्रसिद्ध निर्देशक अब्बास मस्तान, अभिनेता अस्मित पटेल, शरद कपूर, टिप्स के रमेश तौरानी, गायक जावेद अली-अरूण डागा, मोहम्मद सलामत के हाथों लांच किया गया। एस एच के फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता शमसीर हुसैन खान व निर्देशक अब्दुल क्यूम खान की इस फिल्म के संगीतकार हैं साहिल रेयान व ए फरहान जबकि इसे स्वरबद्ध किया है मोहम्मद सलामत, जावेद अली, अरुण डागा और साहिल रेयान ने।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है अब्बास अली ने। ८०० साल पहले बगदाद के एक फकीर बोहलोल दाना के जीवन पर आधारित इस फिल्म में पेंगेबर मोहम्मद के आर्दशों को दर्शाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर